Bihar Swasthya vibhag Vacancy : बिहार स्वास्थ्य विभाग में 12 वीं पास के लिए नई बहाली शुरू अंतिम तिथि 05 मार्च 2025 ऐसे करें आवेदन Link Active
Bihar Swasthya vibhag Vacancy : नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपका स्वागत है हम आपको बताएंगे कि बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा कीट संग्राहक के 53 पदों पर बहाली की जाएगी। आप सभी इच्छुक उम्मीदवार 05 March 2025 तक online फॉर्म भर सकते हैं।
Bihar Swasthya vibhag Vacancy Details !
बिहार तकनीकी सेवा आयोग की तरफ से स्वास्थ्य विभाग, बिहार के अंतगर्त कीट संग्राहक के 53 पदों पर बहाली के लिए official Notification जारी कर दिया है।

बिहार (BTSC)कीट संग्राहक भर्ती का आवेदन तिथि ?
Bihar Swasthya vibhag Vacancy के लिए online आवेदन की प्रक्रिया 05 January से शुरू हो गई है. आप सभी 05 Marc 2025 तक online फॉर्म भर सकते हैं।
बिहार(BTSC) कीट संग्राहक भर्ती में आयु सीमा कितना होना चाहिए?
बिहार (BTSC) भर्ती में कीट संग्राहक पद पर आवेदन करने के लिए 01 August 2024 तक सामान्यOBC, EWS वर्ग के पुरुष की अधिकतम उम्र सीमा 37 वर्ष और महिला के लिए 40 वर्ष और SC/ST के लिए अधिकतम उम्र सीमा 42 वर्ष होनी चाहिए एवं आरक्षित वर्गों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जायेगी।
इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए बिहार (BTSC)कीट संग्राहक भर्ती Official Notification पढ़ें।
बिहार(BTSC)कीट संग्राहक के आधार पर किया जाएगा।
बिहार(BTSC)कीट संग्राहक भर्ती में आवेदन शुल्क कितना लगेगा?
Bihar Swasthya vibhag Vacancy में बिहार(BTSC) कीट संग्राहक के पदों पर नौकरी के लिए सामान्य वर्ग, OBC,EWS वर्ग के उम्मीदवार को ₹600 आवेदन शुल्क online देना होगा और SC/ST, एक्स सर्विसमैन उम्मीदवार को आवेदन शुल्क ₹150/- देना होगा। वहीं उम्मीदवार अपने आवेदन शुल्क का भुगतान Online माध्यम से कर सकते हैं।
बिहार (BTSC) कीट संग्राहक भर्ती वैकेंसी डिटेल्स ?
बिहार (BTSC)कीट संग्राहक भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 1124 पदों पर बहाली की जाएगी।
• UR:-के लिए : 18 पद
• EWS:-के लिए : 05 पद
• SC:- के लिए : 10 पद
• ST के लिए : 01 पद
• EBC के लिए : 11 पद
• BC के लिए : 06 पद
• BC महिला के लिए : 02 पद
बिहार (BTSC)कीट संग्राहक भर्ती शैक्षणिक योग्यता कितना रखा गया है?
बिहार(BTSC)कीट संग्राहक भर्ती में Online आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से विज्ञान संकाय से 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।।
बिहार(BTSC) कीट संग्राहक भर्ती आवेदन प्रक्रिया ?
• इस नौकरी के लिए आप सभी युवाओं को सबसे पहले बिहार तकनीकी सेवा आयोग के Official Website पर जाना होगा।
•इससे पहले आप सभी आवेदक नीचे दिए गए लिंक से विज्ञापन Download कर के से पढ़ लें।
• इसके बाद Apply online पर क्लिक करें।
• अब आवेदन प्रक्रिया में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही भरें।
• इसके बाद मांगे सभी दस्तावेज पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर को स्कैन कर upload कर दें।

• इसके बाद अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क online पेमेंट कर दें।
• इसके बाद आवेदन फॉर्म में आपके द्वारा भरे गए सभी जानकारी को एक बार चेक कर लें।
• अब आवेदन फॉर्म को फाइनल submit कर दें।
• लास्ट में इसका print out निकाल कर अपने पास रख लें।
क्योंकि अगली प्रक्रिया में इसकी मांग की जा सकती हैं ।Bihar Swasthya vibhag Vacancy
ऑफिशियल नोटिफिकेशन 👉 क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइट 👉 क्लिक करें
हमारे टेलीग्राम से जुड़े 👉 क्लिक करें