BPSC computer teacher vacancy 2025: बिहार में कंप्यूटर शिक्षक के लिए बंपर बहाली शुरू ऐसे करें मोबाइल से Direct ऑनलाइन आवेदन
BPSC computer teacher vacancy 2025: बिहार लोक सेवा आयोग यानी कि बीपीएससी के द्वारा BPSC TRE 4.0 Computer Teacher Eligibility Criteria के तहत शिक्षक बहाली परीक्षा के चौथे चरण की घोषणा कर दी गई है दोस्तों इस बहाली में कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए कंप्यूटर शिक्षक के पद शामिल है दोस्तों यदि आप लोग इस बहाली में आवेदन करने का मन बना रहे हैं तो BPSC TRE 4.0 Computer Teacher Eligibility Criteria को समझना आपके लिए बहुत ही जरूरी है।
दोस्तों आज के आर्टिकल में हम शैक्षणिक युक्त हैं चेन प्रक्रिया और उम्र सीमा आवेदन शुल्क और आवश्यक दस्तावेजों के विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे ।
BPSC TRE 4.0 Computer Teacher Eligibility Criteria?
उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश है जो बिहार के सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षक के रूप में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं यह योग्यता और मापदंड यह सुरक्षित करता है कि केवल मात्र उम्मीदवार है इस बहाली में भाग ले सकते हैं दोस्तों इसमें सचिन योगिता आयु सीमा और अन्य से जरूरी शर्त है शामिल है। BPSC TRE 4.0 Computer Teacher Eligibility के लिए सही जानकारी के साथ आवेदन करने से आपका समय और मेहनत दोनों बच सकता है।

BPSC computer teacher vacancy 2025: शैक्षणिक योग्यता क्या है ?
• DOEACC level ” A ” या समकक्ष + स्नातक डिग्री
• B.E / B.Tech (Computer Science / IT ) या समकक्ष डिग्री
• B.E / B. Tech ( कोई भी स्ट्रीम ) + PGDCA ( Post Graduate Diploma In Computer)
• B.sc ( Computer Science) / BCA + स्नातकोत्तर डिग्री ( M.sc या समकक्ष )
• M.sc (Computer Science / IT ) या समकक्ष
• PGDCA + किसी भी विषय में स्नातकोत्तर डिग्री
• DOEACC लेवल ” B ” + स्नातक डिग्री
• DOEACC level ” C ” + स्नातकोत्तर डिग्री
• M . Tech ( Computer Science/ IT ) 3 वर्षीय कोर्स
BPSC computer teacher vacancy 2025: क्या B.ed अनिवार्य है ?
BPSC TRE 4.0 Computer Teacher Eligibility Criteria में कंप्यूटर शिक्षक पद के लिए B.ed डिग्री का होना अनिवार्य नहीं है क्योंकि कंप्यूटर एक तकनीक और व्यावसायिक विषय है ।
इसलिए इस पद के लिए प्राथमिक योग्यता तकनिकी डिग्री जैसे BCA , MCA , B. Tech (CS/ IT) , PGDCA , M.sc (CS) या DOEACC level A/B/C पर आधारित है इस प्रकार बिना B.ed के भी उम्मीदवार इसमें भारती ले सकते हैं।
BPSC computer teacher vacancy 2025: क्या इसमें STET जरूरी है ?
दोस्तों पिछले चरणों में कई विषय के लिए अनिवार्य था लेकिन कंप्यूटर जैसे तकनीकी विषयों के लिए अक्सर TET से छूट दे दी जाती है।
BPSC computer teacher vacancy 2025: उम्र सीमा?
• General (Male) : 37 Years
• General (Female ) : 40 Years
• BC / OBC : 40 Years
• SC / ST : 42 Years
BPSC computer teacher vacancy 2025: चयन प्रक्रिया ?
• दोस्तों इसमें चेन प्रक्रिया की बात करें तो सबसे पहले आप लोगों का लिखित परीक्षा होगा लिखित परीक्षा में कंप्यूटर विषय से ज्ञान सामान्य ज्ञान और शिक्षण विधियां की जांच के लिए आयोजित की जाएगी।
• दोस्तों इसमें लिखित परीक्षा के बाद दस्तावेज सत्यापन कराया जाएगा।
BPSC computer teacher vacancy 2025: आवश्यक दस्तावेज?
• matric certificate
• 12 certificate
• UG certificate
• PG certificate
• B.ed , d.el.ed certificate
• TET Certificate
• Caste certificate
• non creamy layer certificate
• EWS certificate
• handicapped certificate
• Aadhar card
• passport size photo
• signature
• mobile number
• email ID
BPSC computer teacher vacancy 2025: आवेदन करने हेतु आवेदन शुल्क :-
• General /BC / EBC : 750 Rs
• SC / ST / Female/ हैंडिकैप्ड : 200 Rs
दोस्तों शुल्क का भुगतान आप लोग ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा
BPSC computer teacher vacancy 2025:आवेदन करने हेतु आवेदन प्रक्रिया ?
• सबसे पहले आप लोगों को BPSC आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
• यहां पर आप लोगों को BPSC TRE 4.0 Recruitment 2025 वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
• फिर आप लोगों को रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त कर लेना है।
• अब आप लोग के सामने आवेदन फार्म खुल जाएगा उसमें सारी जानकारी को अच्छे से भर देना है।
• फिर आप लोगों को अपना आवश्यक दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड कर देना होगा।
• अब आप लोगों को अपना आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है।
• और लास्ट में फॉर्म को सबमिट करके रसीद को डाउनलोड कर लेना है।
Important | Links |
Official website | Click Here |
Join Our Telegram | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
New Best Business 2025:ये बिजनेस करो और कम समय में बनो करोड़पति New Idea