Chaukidar New Vacancy 2025: 8वीं पास के लिए चौकीदार के पदों पर बंपर बहाली शुरू ऐसे करें Direct ऑनलाइन आवेदन
Chaukidar New Vacancy 2025: अगर आप बिहार राज्य के निवासी हैं और अगर आप सरकारी नौकरी ढूंढ रहे हैं तो हम आप सभी लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं बिहार सरकार ने औरंगाबाद जिले के लिए चौकीदार भर्ती हेतु नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है।
इसमें जो भी उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक है वह अपना ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन फार्म को भरकर जमा कर देंगे।
Chaukidar New Vacancy 2025: आवेदन तिथि?
इसके लिए सभी आवेदकों को आवेदन जमा करने के लिए 9 may से लेकर 21 May तक का टाइम दिया गया है। जो भी आवेदक अपना आवेदन करना चाहते हैं वह इसी समय के दौरान संबंधित विभाग में जाकर अपना फॉर्म फिल्लप करके जमा कर देंगे ।

Chaukidar New Vacancy 2025: के लिए क्वालिफिकेशन क्या रखी गई है ?
दोस्तों अगर आप लोग चौकीदार भर्ती के लिए अपना आवेदन पत्र जमा करना चाहते हैं तो आप लोगों को निम्न मांप डंडों का पालन करना होगा ।
• इस बहाली के लिए उम्मीदवार को अधिक शिक्षित होने की आवश्यकता बिल्कुल नहीं है।
• जो भी आवेदन भाषा को पढ़ना लिखना एवं समझना की सामान्य जानकारी को रखता है वह इसमें आवेदन जमा कर सकते हैं ।
चौकीदार भर्ती के लिए उम्र सीमा क्या रखी गई है ??
• इस बहाली के लिए औरंगाबाद जिला प्रशासन ने आवेदक का न्यूनतम उम्र 20 वर्ष रखा है ।
• और वहीं अधिकतम उम्र की बात करें तो औरंगाबाद प्रशासन ने आवेदक का अधिकतम उम्र 45 वर्ष रखा है ।
• आरक्षित वर्ग को सरकार की तरफ से नियम के अनुसार छूट दी जाएगी।
चौकीदार बहाली के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से हैं ??
• प्रमाण पत्र और मार्कशीट
• निवास प्रमाण पत्र
• जाति प्रमाण पत्र
Chaukidar New Vacancy 2025: के लिए चयन प्रक्रिया ??
औरंगाबाद चौकीदार भर्ती के लिए किसी भी लिखित परीक्षा को आयोजित नहीं करने वाली है इस प्रकार से इस बात की संभावनाएं लग रही है कि आवेदक को इंटरव्यू या तो Document Verification के आधार पर ही लिया जाएगा ।
चौकीदार बहाली के तहत वेतन कितना मिलता है ???
चौकीदार पद पर नियुक्त किए गए हैं आवेदकों को हर महीने लगभग 7944 रुपए की सैलरी मिलेगी।
Chaukidar New Vacancy 2025: के लिए Online Apply कैसे होगा ?
चौकीदार बहाली के लिए जो व्यक्ति अपना आवेदन जमा करना चाहता है उन सबको केवल ऑनलाइन माध्यम से अपना फॉर्म भर कर देना होगा आवेदन पत्र को सही प्रकार से भरने के बाद आप लोगों को अंतिम तारीख से पहले जिला प्रशासन के पास डाक के जरिए भेजना पड़ेगा ।
तो सभी औरतों को अपने चौकीदार बहाली के फॉर्म को सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई संग्रहालय परिसर औरंगाबाद बिहार 84 1101 पर भेजना आवश्यक है और अंतिम तारीख के बाद आप लोगों का आवेदन स्वीकार नहीं किया जा सकता है इसलिए हमारा पर आप लोग अपना आवेदन फार्म जमा कर दे।
ऑफिसियल वेबसाइट 👉 क्लिक करें
हमारे टेलीग्राम से जुड़े 👉 क्लिक करें
bihar chaukidar recruitment 2025,bihar chaukidar job opportunity,bihar chaukidar upcoming vacancies,bihar chaukidar application process,bihar chaukidar eligibility criteria,bihar chaukidar exam date,bihar chaukidar selection process,bihar chaukidar salary details,bihar homeguard latest updates,bihar chaukidar notification 2025,bihar chaukidar vacancy details,bihar chaukidar government jobs,bihar chaukidar exam syllabus,bihar chaukidar recruitment news,bihar chaukidar job alert