Pm Mahila Yojana 2025 : पीएम महिला योजना के तहत अपने मां, बहन,पत्नी के नाम पर पाए सिलाई मशीन फ्री में ऐसे करें Direct ऑनलाइन आवेदन
Pm Mahila Yojana 2025 : नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपका स्वागत है हम आपको बताएंगे कि वर्ष 2013 से देश में संचालित PM विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत दरजी वर्ग के लोगों के लिए तथा मुख्य रूप से महिलाओं के लिए सिलाई मशीन स्कीम को जोड़ा गया है।
ऐसे पुरुष एवं महिलाएं जो घर बैठे रोजगार प्राप्त करना चाहती है तथा सिलाई मशीन चलाना जानती है उन लोगों के लिए स्कीम काफी महत्वपूर्ण है ।
PM विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना का लाभ लेने के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना से पंजीकृत होना पड़ता है इसके बाद ही पूर्ण पात्रताओं के आधार पर आवेदकों के लिए सिलाई मशीन मिल पाती है। इस योजना में पंजीकृत होने की प्रक्रिया पूर्ण रूप से online रखी गई हैं।
Pm Mahila Yojana 2025 सिलाई मशीन योजना क्या है ?
PM विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के अंतर्गत पिछले सालों आवेदन करने वाले लोगों के लिए सिलाई मशीन वितरण करने हेतु जिला स्तरीय केंद्र भी आयोजित किए गए हैं। ऐसे स्थान जहां पर कैंप नहीं लगाए
जा सके हैं वहां पर आवेदनों के खातों में सिलाई मशीन खरीदने हेतु ₹15000 रु की राशि भी दी जाती है।
जो उम्मीदवार इस महीने PM विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के लिए अपना आवेदन करते हैं उन सभी के लिए मात्र 1 महीने के भीतर ही सिलाई मशीन उपलब्ध करवा दी जाएगी या तो उनके खातों में यह निश्चित व्यक्ति राशि जमा किए जाएंगे।

Pm Mahila Yojana 2025 सिलाई मशीन योजना के लाभ लेने के लिए योग्यता कितना होना चाहिए?
(1.) PM विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत सिलाई मशीन केवल मूल रूप से भारतीय व्यक्तियों के लिए ही दी जा रही है।
(2.)जो व्यक्ति दरजी वर्ग से हैं तथा पारंपरिक कार्य सिलाई मशीन का ही है वह इस योजना से लाभार्थी हो सकते हैं।
(3.)योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से ऊपर की मांगी गई है।
(4.)आवेदक की आर्थिक स्थिति निम्न वर्ग की या फिर कमजोर ही होनी चाहिए।
(5.)आवेदक सिलाई मशीन चलाने की कला में निपुण होना चाहिए।
सिलाई मशीन योजना के लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या होना चाहिए?
PM विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत online आवेदन करते हैं तो Document की आवश्यकता पड़ती है।Pm Mahila Yojana 2025
(1.)आधार कार्ड
(2.)पैन कार्ड
(3.)आय प्रमाण पत्र
(4.)निवास प्रमाण पत्र
(5.)जाति प्रमाण पत्र
(6.)पहचान पत्र
(7.)बैंक का खाता
(8.)परिवार समग्र आईडी
(9.)राशन कार्ड
(10.)पासपोर्ट साइज फोटो
(11.)मोबाइल नंबर
Pm Mahila Yojana 2025 सिलाई मशीन योजना प्रशिक्षण संपूर्ण की जानकारी?
Pm Mahila Yojana 2025 में लाभ मिलने से पहले 10 दिनों तक का प्रशिक्षण आयोजित होता है जिसमें उम्मीदवारों के लिए उनके कार्य संबंधी क्षेत्र में कौशलता प्रदान की जाती है।
Pm Mahila Yojana 2025 सिलाई मशीन योजना में आवेदन कैसे करें?
(1.)PM विश्वकर्मा योजना में आवेदन के लिए इसके आधिकारिक website पर जाना होगा।
(2.)आधिकारिक website के होम पेज पर New Apply वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
(3.)अब कुछ सामान्य चरणों के आधार पर प्रदर्शित आवेदन पत्र में जानकारी दर्ज करनी होगी।
(4.)आवेदन पत्र भर जाता है तो आवेदक के DOCUMENT UPLOAD करना होंग।
इसके बाद प्रिंट आउट निकाल लेना है क्योंकि अगली प्रक्रिया में इसकी मांग की जा सकती हैं।
हमारे टेलीग्राम से जुड़े 👉 क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइट 👉 क्लिक करें