Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

---Advertisement---

Railway Group D : रेलवे ग्रुप डी के पदों पर 34388 बहाली का नोटिफिकेशन Out

udaystudypoint

By udaystudypoint

Updated On:

Railway Group D : रेलवे ग्रुप डी के पदों पर 34388 बहाली का नोटिफिकेशन Out 

Railway Group D : साथियों अगर आप लोग भी रेलवे में नौकरी पाना चाहते है तो यह आर्टिकल केवल आपके लिए हैं जिसमे हम आपको बताना चाहते हैं कि भारतीय रेलवे बोर्ड ने ग्रुप डी दे पदों पर 34388 बहाली की नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं ।

ऐसे में आप सभी इस नई बहाली का आवेदन कब से करेंगे, योग्यता क्या होगी, उम्र सीमा क्या होगी , नोटिफिकेशन कैसे डाउनलोड करेंगे सभी प्रक्रिया के जानकारी एक – एक स्टेप में बताएंगे जिसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा तथा अंतिम में हम आपको भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण लिंक प्रदान करेंगे जिसकी सहायता से आप भर्ती प्रक्रिया को समझ सकेंगे।।

Railway Group D
Railway Group D

Railway Group D में किस पद पर कितना बहाली निकली गई हैं? 

Group D के लिए निकाली गई नई भर्ती में बहाली इस प्रकार होगी :-

ट्रैक मेंटेनर ग्रेड : -13187

पॉइंट्समैन-बी : – 5058

असिस्टेंट (ट्रैक मशीन ) :– 799

असिस्टेंट (ब्रिज): – 301

असिस्टें पी-वे :- 257

असिस्टेंट (C&w):- 2587

असिस्टेंट लोको शेड :- 420

असिस्टेंट वर्क शॉपमैकेनिक ) :-3077

असिस्टेंट (S&T ) :- 2012

असिस्टेंट (TRD): – 1381

असिस्टेंट लोको शेडइलेक्ट्रियल (इलेक्ट्रियल ) :-950

असिस्टेंट ऑपरेशन (इलेक्ट्रियल ) :- 744

असिस्टेंट TL & AC :- 1041

Railway Group D की आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू होगी? G

Group D बहाली के लिए 34438 पदों पर Notification Out कर दिया हैं इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों कैंडिडेट Online आवेदन कर सकते हैं Railway Group D बहाली लिए Short अधिसूचना जारी की गई है इसके अनुसार रेलवे ग्रुप डी में खाली पड़े कुल 32438 पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी जिसके लिए योग्य उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड की Official  वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे । Railway Group D भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 जनवरी से 22 फरवरी 2025 तक भरा जाएगा।

 Railway Group D बहाली की चयन प्रक्रिया 

 Group D भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, Skill Test , Document Verification  एवं मेडिकल के आधार पर किया जाएगा अंत में फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

Railway Group D Application Fee कितना लगेगा?

Group भर्ती में जनरल वर्ग अन्य OBC वर्ग और EBC के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपया रहेगा जबकि SC ,ST जाति जनजाति एवं अन्य आरक्षित वर्गों के लिए आवेदन शुल्क ₹250 लिया जाएगा। आवेदन करने वाले कैंडिडेट को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही करना होगा।

Railway Group D
Railway Group D

 Railway Group D Age Limit 

 Group D me भर्ती में आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 33 वर्ष तक ही होनी चाहिए । हालांकि आयोग की गणना notification के अनुसार की जाएगी । अपनी उम्र सीमा में छूट के लिए नोटिफिकेशन जरूर देखें।

 Railway Group Education Qualification 

Railway Group D के लिए आवेदक भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा पास चाहिए हालांकि कुछ पदों के लिए कैंडिडेट के पास ITI या Diploma भी होना चाहिए।

 Railway Group D आवेदन प्रक्रिया कैसे करें? 

Railway Group D बहाली लिए आवेदक को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा कैंडिडेट को आवेदन करने लिए सबसे पहले रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा जारी ऑफिशल नोटिफिकेशन पूरा देख लेना है और अपनी पद को चुन लेना है इसके बाद ही Apply Online पर क्लिक करना है।

आवेदक को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही तथा ध्यानपुर्वक भरना हैं इसके बाद सभी जरूरी Document , पासपोर्ट साइज फोटो तथा अपना हिंदी अंग्रेजी singnature को अपलोड करना होगा उसके बाद अपनी Category के अनुसार Application Fee का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन फार्म फाइनल सबमिट कर देना है और अंत में इसकी Print Out निकाल कर रख लेना होगा । जिसकी मांग अगली प्रक्रिया के हो सकती हैं ।

 Railway Group D Vacancy Details 

Join Our Telegram Click Here 
Vacancy Name  Railway Group D 
 आवेदन तिथि   23 जनवरी  2025
अंतिम तिथि  22 फरवरी 2025
 डाउनलोड नोटिफिकेशन  क्लिक करें 

 

Read More 

Bihar Board Exam Tips and Trick : मैट्रिक इंटर परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न का तुक्का ऐसे लगाए

 

udaystudypoint

udaystudypoint

Uday Study Points Experience: 4 years of blogging With four years of experience in blogging, UDAY STUDY POINT is dedicated to providing valuable educational content and insights. Passionate about helping students and young professionals, we strive to make complex information accessible and engaging for everyone.

Related Post

Leave a Comment