Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

---Advertisement---

Kaushal Vibhag Vacancy 2025 : कौशल विभाग में दसवीं पास का Direct बहाली

udaystudypoint

By udaystudypoint

Updated On:

Kaushal Vibhag Vacancy 2025 : कौशल विभाग में दसवीं पास का Direct बहाली

Kaushal Vibhag Vacancy 2025 :  यदि  आप 10 वीं पास है और रेल कौशल विकास योजना के तहत फ्री ट्रैनिंग का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपके लिए बड़ी खबर है कि, February 2025 हेतु 41 वें बैच के लिए,

रेल कौशल विकास योजना 2025 के तहत Online आवेदन प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया है। जिसकी पूरी जानकारी को बताएंगे इस नए आर्टिकल में अतः इसे अंतिम तक जरूर पढ़िए तथा अंतिम में इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण लिंक प्रदान करेंगे जिसकी सहायता से आप अपना आवेदन कर पाएंगे।

Kaushal Vibhag Vacancy 2025 नोटिफिकेशन

  इस बहाली के लिए Notification बीते 06 January 2025 को जारी किया गया था। जिसके बाद Online आवेदन प्रक्रिया को 10 जनवरी 2025 से शुरु किया गया,जिसके लिए। उम्मीदवार 23 जनवरी, 2025 तक अप्लाई कर सकते है ।

Kaushal Vibhag Vacancy 2025
Kaushal Vibhag Vacancy 2025

 

Kaushal Vibhag Vacancy 2025 Overview

 योजना का नाम  प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 
आवेदन का तरीका  ऑनलाइन 
आवेदन तिथि  10 जनवरी 
अंतिम तिथि  23 जनवरी 
आवेदन कैसे करें  आर्टिकल पढ़े 
 हमारे टेलीग्राम से जुड़े  क्लिक करें 

 

    Kaushal Vibhag Vacancy 2025 के लिए उम्र सीमा ?

 इस योजना में आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार की न्यूनतम आयु कम से कम 18 वर्ष  जबकि  ज्यादा से ज्यादा 35 वर्ष होनी चाहिए। उम्र सीमा में छूट के लिए नोटिफिकेशन जरूर देखें।

Kaushal Vibhag Vacancy 2025  अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता?

 सभी इच्छुक कैंडिडेट को बताते चले कि इसमें आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम  किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास होना ही  चाहिए।

Kaushal Vibhag Vacancy 2025 रिपोर्टिंग के समय किन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत?

योजना के तहत आवेदक को बताए गए  संस्थान पर रिपोर्टिंग के समय कुछ दस्तावेजों को प्रस्तुत करना होगा।

1.Photograph and signature.

2. Matriculation mark sheet

3. Matriculation certificate (In case of D.O.B not mentioned on mark sheet).

4.Photo identity proof such as Aadhar card, Bank passbook, Ration card, Pan Card.

5.Affidavit on Rs. 10/- Non- Judicial Stamp Paper और

6.Medical Certificate आदि।

इन सभी डॉक्यूमेंट को आपको Reporting के समय दिखाना होगा ताकि आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जा सके।

Kaushal Vibhag Vacancy 2025 आवेदन प्रक्रिया ?

इस योजना में आवेदन करने वाले सभी कैंडिडेट इस प्रकार आवेदन कर सकेंगे :- 

step(1.) – पोर्टल पर सबसे पहले नया अकाउंट बनाए और लॉगिन डिटेल्स प्राप्त करें ।

•  Kaushal Vibhag Vacancy 2025 मे ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट के  होम पेज पर जाना होगा।

• Home Page पर जाने के बाद आपको
Apply Here/ आवेदन करे का
विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,

• अब क्लिक  करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार हैं  ।

• अब इसके बाद आपको सबसे नीचे की तरफ ही Don’t Have Account? Sign Up का विकल्प जिस पर आपको क्लिक करना होगा,

क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका new Registration फॉर्म खुल जाएगा जो कि इस प्रकार का होगा –

• अब आपको इस New Registration फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा ।

• अन्त में, आपको submit के ऑप्शन पर क्लिक करके login डिटेल्स को प्राप्त कर लेना होगा।

Step (2.): – पोर्टल मे login करके ” रेल कौशल विकास योजना 2025 में online अप्लाई करें ।

• पोर्टल पर सफलतापूर्वक New Registration करने के बाद आपको पोर्टल मे login करना होगा।

• पोर्टल मे login करने के बाद आपके सामने इसका Application Form खुल जाएगा जिसे आपको धैर्यपूर्वक भरना होगा,

• मांगे जाने वाले सभी document को स्कैन करके Upload करना होगा और

• अन्त में, आपको submit के ऑप्शन पर क्लिक करके एप्लीकेशन स्लीप का Print Out निकाल लेना होगा आदि।

 ऊपर बताए गए इन सभी Step को फॉलो करके आप आसानी से रेल कौशल विकास योजना 2025 मे Online Apply कर सकते है

Kaushal Vibhag Vacancy 2025
Kaushal Vibhag Vacancy 2025

  Kaushal Vibhag Vacancy 2025 कोर्स हैं?

   Kaushal Vibhag Vacancy 2025 योजना के अंतर्गत वर्तमान में 4 ट्रेड प्रदान की जाएगी जो  फिटर , वेल्डर, मशीनिंग और इलेक्ट्रिशियन है

  Kaushal Vibhag Vacancy 2025 क्या लाभ हैं?

इस योजना के अंतर्गत भारतीय रेलवे युवाओं को निशुल्क कौशल प्रशिक्षण देगी जिसके माध्यम से उन्हें नए क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मिल सकें। इस योजना के तहत मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इंस्ट्रुमेंटेशन, कंप्यूटर, कारपेंटरी, इलेक्ट्रिकल, वेल्डिंग व आईटीआई से सम्बंधित अन्य ट्रेड आदि की व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान की जाती है।

 आर्टिकल सारांश

इस नए आर्टिकल की मदद से  हमने आपको विस्तार से ना केवल रेल कौशल विकास योजना 2025 के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से रेल कौशल विकास योजना 2025 में Online आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी प्रदान किया ताकि आप आसानी से इस योजना मे आवेदन कर सकते

 नोटिफिकेशन देखे  क्लिक करें 
हमारे टेलीग्राम से जुड़े  क्लिक करें 

 

Bijali Vibhag Vacancy 2025 : बिजली विभाग में मीटर रीडर के पदों पर Direct बहाली

 

udaystudypoint

udaystudypoint

Uday Study Points Experience: 4 years of blogging With four years of experience in blogging, UDAY STUDY POINT is dedicated to providing valuable educational content and insights. Passionate about helping students and young professionals, we strive to make complex information accessible and engaging for everyone.

Leave a Comment