Bihar Deled
इस पोस्ट में क्या है जानिए 1. B.ed कितने वर्ष का होता है? 2.D.el.ed कितने वर्ष का होता है? 3.B.Ed कितने क्लास के बाद कर सकते है? 4. D. El.Ed कब कर सकते है? 5. दोनो कोर्स में कौन बेहतर ? 6. सबसे ज्यादा भर्ती किसने आती है? |
1. B.ed कितने वर्ष का होता है?
साथियों B.Ed का पूरा नाम Bachelor Of Education होता है। इस डिग्री को पाने के लिए आपको कम से कम स्नातक पास होनी चाहिए स्नातक पास करने के बाद आपको B.Ed करने में दो साल का समय लगता है । हाल ही में सरकार ने एक नई नीति के आधार पर एक कोर्स लाया है जिसमे लोग B.A+B.Ed एक साथ कर सकते है जो की आपको चार साल में पूरी तरस फाइनल होती है यह कोर्स सबसे अच्छे कोर्स में से एक मानी जाती है ।B.Ed करने के बाद आप आप हाई स्कूल तथा मध्य विद्यालय के शिक्षक बन सकते है और अच्छी खासी सैलरी भी आपको इसमें मिल जाएगी ।सभी जानकारी नीचे मौजूद है उसे जरूर पढ़े ।
Important Links
Join YouTube | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
2.D.el.ed कितने वर्ष का होता है?
दोस्तों D.El.Ed का पूरा नाम डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन होता है । इसे करने में लगभग आपको 2 साल का समय लगता है इसे करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं कक्षा पास होनी चाहिए जिसके बाद से आप ये कोर्स को कर सकते है। यह 12th पास वालो के लिए अच्छी कोर्स है जिसे करने के बाद आपको प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक बनने का मौका मिलता है जिसमे आपको अच्छी खासी सैलरी मिलेगी । साथियों सभी जानकारी नीचे दिए गए है जानिए सारी अपडेट 👇
3.B.Ed कितने क्लास के बाद कर सकते है?
B. Ed करने से पहले आपको बता दे ये डिग्री प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ग्रेजुएशन Complete करना पड़ेगा तभी जाकर आप B.Ed कर सकते है है में ही सरकार द्वारा नई संचालित कोर्स है जिसे भी आप 12th पास करने के बाद भी कर सकते है जिसे करने में आपको लगभग चार साल का समय लगता है ।
4. D. El.Ed कब कर सकते है?
मित्रो सबसे ज्यादा बात करे तो Deled ही किए जाते है पूरे भारत में क्योंकि ये 12th पास के बाद हो सकती जिसमे आपको केवल दो वर्षो का ही समय लगता है।आपकी Deled करने के लिए भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना होगा।इसके लिए उम्र सीमा की बात करे तो वो 17 से 45 साल तक हो रखी जाती है।साथियों विशेष जानकारी नीचे पढ़े।
5. दोनो कोर्स में कौन बेहतर ?
प्यारे दोस्तो हम अगर दोनो कोर्स को मिला कर सभी तरीके से देखें तो अपने अपने आधार से दोनो कोर्स हो बेहतर है लेकिन इसमें सबसे बेहतर जैसे B.Ed वाले middle school and High school में शिक्षक बन सकते है तो वही D.El .Ed वाले को भी प्राथमिक और मध्य विद्यालय का शिक्षक बनाने का मौका मिलता है। जिससे आप लोग समझ गए की अपने स्थान पर दोनो ही कोर्स बेहतर है । बात करे सबसे बेहतर की तो आज की समय में सबसे बेहतर B.Ed को माना जाता है जिसमे बहुत ही कम कंप्टीशन देखने को मिलता है।
6. सबसे ज्यादा भर्ती किसने आती है?
दोस्तों सबसे ज्यादा भर्ती की बात करे तो आज कल सबसे ज्यादा भर्ती बिहार में शिक्षक के लिए ही आ रही आपको बता दे की फिर से बिहार में लगभव एक लाख से भी अधिक पदो पर भर्ती निकाली जानी है जिसके सभी जानकारी के लिए आप हमसे YouTube, Facebook और Whatsapp Group से जुड़ सकते है। साथियों भर्ती की बात करे तो लगभग दोनो में ही बराबर ही आती है। लेकिन D.Ed .Ed के लिए पांच से दस हजार अधिक भर्ती निकाली जाती है।
Bihar D.el.ed Official website | Click Here |
Bihar B.ed Official website | Click Here |
Join YouTube | Click Here |
Join WhatsApp group | Click Here |
Join Facebook | Click Here |