Bihar Police 21391 Result Kab Aayega ।। बिहार पुलिस रिजल्ट तिथि एवं cut off लिस्ट जारी ।।
बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल की की परीक्षा बहुत लंबे समय के बाद 7 अगस्त से लेकर 28 अगस्त को हुआ था जिसकी परीक्षा परिणाम इसी माह जारी किया जाएगा।।
Bihar Police 21391 Result Kab Aayega:- बिहार पुलिस 21391 पद की रिजल्ट pdf में जारी किया जाएगा जिसके आधार पर सभी अपना नाम देख पाएंगे । लिखित परीक्षा में पास कैंडिडेट का नाम ही केवल pdf लिस्ट में आएगा जो कैंडिडेट पास नहीं होंगे उनका नाम pdf लिस्ट में नहीं होगा।
7 अगस्त से 28 अगस्त तक चला था परीक्षा 67% थी उपस्थिति
बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल 21391 पद की परीक्षा 7 से 28 अगस्त तक चला था जिसमें केवल ऑफ केवल 67% कैंडिडेट ही उपस्थित हो पाए थे जिससे कट ऑफ लिस्ट में थोड़ा सा गिरावट देखने को मिल सकता है परंतु फिर भी लगभग 11 लाख बच्चो का परीक्षा में उपस्थिति रहा।।
पद से पांच गुना कैंडिडेट को लिखित परीक्षा में पास किया जाएगा
बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल में 21391 पदों पर बहाली निकली गई थी परंतु इसमें लगभग 18 लाख कैंडिडेट ने आवेदन किए थे परंतु जब इसकी दूसरी बार लिखित परीक्षा हुए तो इसमें केवल 67% कैंडिडेट ही शामिल हुए जिसके कारण कुछ प्रभाव cut off पर पर सकता है। इस बार लिखित परीक्षा में जितनी पद पर बहाली है उसकी पांच गुना कैंडिडेट को पास किया जाएगा । मतलब 21391 पद के लिए लिखित परीक्षा में 106955 कैंडिडेट को पास किया जाएगा।
30% से कम अंक वाले कैंडिडेट होंगे फेल
बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल Bihar police constable का परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 30% अंक लाने होने जो कैंडिडेट का 30% से कम अंक होगा उसे फेल समझा जाएगा।इसकी रिजल्ट मेधा सूची के आधार पर की जाएगी ।
अक्टूबर के अंत तक जारी होगा बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा रिजल्ट जारी
Bihar police constable 21391 बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल का रिजल्ट मिली जानकारी के मुताबिक इसी माह यानी अक्टूबर के अंत तक जारी किया जा सकता है जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते है।।
Bihar Police Constable Cut Off List
GENERAL | 74-78% |
BC | 70-75% |
EWS | 70-74% |
EBC | 70-73% |
SC | 67-70% |
ST | 56-62% |
सबसे पहले रिजल्ट देखने के लिए