Bihar jeevika Recruitment 2025: बिहार जीविका में बड़ी बहाली शुरू ऐसे करें आवेदन अपने मोबाइल से एक क्लिक में?
Bihar jeevika Recruitment 2025: नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपका स्वागत है हम आपको बताएंगे कि बिहार के का भर्ती 2025 के तहत ब्लाक प्रोजेक्ट मैनेजर, लाइव लीहूड स्पेशलिस्ट, एरिया को ऑर्डिनेटर, अकाउंटेंट, ऑफिस असिस्टेंट, कम्युनिटी को ऑर्डिनेटर, और ब्लॉक आईटी एग्जीक्यूटिव, जैसे विभिन्न पदों के लिए 2747 पद निकाली गई है।
बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग किताब संचालित जीव का कार्यक्रम राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत बिहार के 534 ब्लॉक में 1.3 करोड़ ग्रामीण गरीब परिवारों तक पहुंचे चुका है, आज के इस आर्टिकल में संपूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताएंगे।
Bihar jeevika Recruitment 2025:बिहार जीविका भर्ती 2025
• आर्टिकल्स का नाम:-बिहार जीविका भर्ती 2025
• विभाग का नाम:-बिहार ग्रामीण आजीविका का संवर्धन समिति (BRLPS)
• पदों की संख्या:-2747
• आवेदन करने का माध्यम:-ऑनलाइन
• आवेदन की अंतिम तिथि:-18 अगस्त 2025
Bihar jeevika Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता कितना रखा गया है?
बिहार जीविका भर्ती 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग रखी गई है।
• ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर:-किसी भी विषय में स्नातक
• लाइवलीहुड स्पेशलिस्ट:-कृषि पशुपालन डेयरी टेक्नोलॉजी, यह संबंधित क्षेत्र में स्नातक/डिप्लोमा।
• एरिया को ऑर्डिनेटर:- किसी भी विषय में स्नातक
• अकाउंटेंट:-वाणिज्य में स्नातक
• ऑफिस असिस्टेंट:-किसी भी विषय में स्नातक, हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग का ज्ञान
• कम्युनिटी को ऑर्डिनेटर:-पुरुष के लिए स्नातक महिलाओं के लिए इंटरमीडिएट
• ब्लॉक आईटी एग्जीक्यूटिव:-बीटेक, (CS/IT),BCA,B.sc.-IT या PGDCA

Bihar jeevika Recruitment 2025: क्या-क्या दस्तावेज लगेगा?
बिहार जीप का भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेज को स्कैन करके ऑनलाइन अपलोड करना होगा यह दस्तावेज़ आपकी शैक्षणिक योग्यता को सत्यापित करने में चयन प्रक्रिया को सुचारू बनाने में मदद करते हैं जो निम्न दस्तावेज होनी चाहिए:-
• हाल की रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
• स्कैन किया हुआ रंगीन हस्ताक्षर साफ और काले या नीले पेन से ही होना चाहिए।
• अंतिम योग्यता की मार्कशीट (स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा)
• यदि आपकी मार्कशीट में ग्रेड/CGPA/OGPA, है तो इस ग्रेड/CGPA को प्रतिशत में बदलने का प्रमाण पत्र।
• SC/ST/OBC/EWS/EBC श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए बिहार सरकार द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र (एसडीओ या उच्च स्तर से अधिकतम 400 KB) BC/EBC के लिए गैर-क्रीमी लेयर क्लोज के साथ प्रमाण पत्र होना चाहिए।
• बिहार के मूल निवासी के लिए निवास प्रमाण पत्र।
• दिव्यांग (VI,DD,OH,MD) उम्मीदवारों के लिए बिहार सरकार के सिविल सर्जन द्वारा जरी हाल का प्रमाण पत्र।
• आधार कार्ड या पैन कार्ड के स्कैन कॉपी।
Bihar jeevika Recruitment 2025: आवेदन शुल्क कितना लगेगा?
इस भर्ती में आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार का श्रेणी के आधार पर आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जो इस प्रकार है:-
• UR,EWS,BC,EBC:-₹800
• SC/ST, और दिव्यांग:-₹500
आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड,नेट बैंकिंग या UPI के माध्यम से करना होगा।
बिहार जीविका का भर्ती 2025:- आवेदन फॉर्म कैसे भरें?
बिहार जीविका भर्ती में आवेदन फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित स्टेट का फॉलो करना होगा:-
• सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट brips,in पर जाए।
• वहां पर जाने के बाद करियर सेक्सन में “Bihar Jeevika Recruitment 2025 Aplly Online लिंक पर क्लिक करना होगा।
• अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।
• व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, और श्रेणी दर्ज करें।
• फोटो हस्ताक्षर और शैक्षणिक प्रमाण पत्र अपलोड करें।
• और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
• फार्म की समीक्षा करें और सबमिट करें और प्रिंट आउट एक निकाल लेना है।
ऑफिसियल वेबसाइट 👉 क्लिक करें
ऑफिसियल नोटिफिकेशन 👉 क्लिक करें
हमारे टेलीग्राम से जुड़े 👉 क्लिक करें