Bihar SSC CGL 4 Recruitment 2025: बिहार में इस बहाली में मिलेगा 65,000 रुपया महीना ऐसे भरे फॉर्म प्रिंट तक
Bihar SSC CGL 4 Recruitment 2025: नमस्कार दोस्तों अगर आप भी बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका होने है, बिहार SSC CGL 4 भर्ती 2025 की में आवेदन फॉर्म 18 August 2025 से शुरू होगी।

और 19 September 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। और यह भर्ती सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, योजना सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, कनिष्क सांख्यिकी सहायक, अंकेक्षक जैसे पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Bihar SSC CGL 4 Recruitment 2025:– शैक्षणिक योग्यता कितना रखा गया है ?
• कनिष्क सांख्यिकी सहायक पद के लिए:–अर्थशास्त्र, गणित, वाणिज्य, सांख्यिकी मैं स्नातक पास होना चाहिए।
• डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए:–PGDCA/BCA/BSC(IT) समकक्ष।
• सहायक पर शाखा पदाधिकारी/योजना सहायक पद के लिए:–स्नातक पास होनी चाहिए।
• अंकेक्षक (वित्त/सहकारिता) पद के लिए:–अर्थशास्त्र, वाणिज्य,सांख्यिकी,या गणित में स्नातक पास होना चाहिए।
Bihar SSC CGL 4 Recruitment 2025 :- उम्र कितना होनी चाहिए ?
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 21 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 37 वर्ष निर्धारित की गई है।
Bihar SSC CGL 4 Recruitment 2025:आवेदन शुल्क कितना लगेगा ?
• सामान्य/पिछड़ा/अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुष के लिए:- ₹540
• एससी/एसटी/महिला/दिव्यांग/बिहार निवासी के लिए:- ₹135
• और बिहार के बाहर उम्मीदवार के लिए :- ₹540
Bihar SSC CGL 4 Recruitment 2025:–दस्तावेज क्या-क्या लगेगा ?
बिहार SSC CGL भर्ती मैं आवेदन फॉर्म भरने के लिए निम्न दस्तावेज होनी चाहिए:–
• PGDCA/BCA/BSC(IT) का प्रमाण पत्र
• मैट्रिक का मार्कशीट और सर्टिफिकेट
• स्नातक का मार्कशीट और सर्टिफिकेट
• NCL प्रमाण पत्र (BC/EBC) के लिए
• दिव्यांगता प्रमाण पत्र (लागू हो तो)
• निवास प्रमाण पत्र
• जाति प्रमाण पत्र
• आय प्रमाण पत्र
• स्वतंत्रता सेनानी के प्रमाण पत्र (लागू हो तो)

Bihar SSC CGL 4 Recruitment 2025: –आवेदन कैसे भरें ?
बिहार SSC CGL भर्ती में आवेदन फॉर्म भरने के लिए निम्न स्टेप का पालन करना होगा:-
• सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट “Bssc.bihar.gov.in” पर जाए।
• BSSC CGL भर्ती 2025 के अप्लाई लिंक पर क्लिक करें और नाम,मोबाइल नंबर, ईमेल,जानकारी दर्ज करें।
• उसके बाद शैक्षणिक योग्यता, व्यक्तिगत विवरण और आरक्षण श्रेणी की जानकारी सही-सही दर्ज करें।
• मैट्रिक, स्नातक और अन्य प्रमाण पत्र की इस्कॉन को भी “Uplod” करें।
• और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
• और सभी जानकारी को एक बार जांच लेना है,फिर उसे “Submit” कर देना है,और रजिस्ट्रेशन स्लिप “download” कर लेना है।
ऑफिसियल वेबसाइट 👉 क्लिक करें
आवेदन के लिए 👉 क्लिक करें
हमारे टेलीग्राम से जुड़े 👉 क्लिक करें