Bihar Jamin Naya jamabandi kaise banaye: बिहार में फटे जमाबंदी को नया कैसे बनवाएं? जानिए संपूर्ण जानकारी
Bihar Jamin Naya jamabandi kaise banaye विवरण?
आर्टिकल का नाम | जमीन जमाबंदी |
आर्टिकल का उद्वेश्य | नया जमाबंदी बनाए |
राज्य का नाम | बिहार |
आवेदन मोड | ऑफलाइन) ऑनलाइन |
आवेदन की तिथि | शुरू है |
अंतिम तिथि | न/आ |
आवेदन से जुड़े जानकारी | आर्टिकल पढ़े |
हमारे टेलीग्राम से जुड़े | क्लिक करें |
Bihar Jamin Naya jamabandi kaise banaye: जमाबंदी कैसे फट जाता है?
दोस्तों आपका मन में यह सवाल जरूर बनता होगा कि आखिर हमारा जमाबंदी कैसे फट गया हमारा जमाबंदी कैसे छतिग्रस्त हो गया तो इसके बारे में आपको बता दे कि पहले का जो आपका जमाबंदी है अगर वह ऑनलाइन नहीं चढ़ा है तो होता क्या है कि बहुत ही दिन का लिखा हुआ है और पहले का लिखावट भी कमजोर था।

जिसके कारण ऑनलाइन सिस्टम भी कम थी जिसके कारण आपका जमाबंदी या तो दिखता भी नहीं है उसमें लिखा हुआ या तो आपका जमाबंदी फट चुका है इसके कारण कर्मचारी या उनके साथियों द्वारा यह कार्यकर्ता द्वारा यह बताया जाता है कि आपका जमाबंदी क्षतिग्रस्त है यानी की फट चुका है।
Bihar Jamin Naya jamabandi kaise banaye: जमाबंदी फटने के नुकसान क्या हैं?
दोस्तों अगर आपका जो बंदी फट चुका है तो आप अपने जमीन को ऑनलाइन नहीं करा सकते आपको जमाबंदी बनवाना ही पड़ेगा तो जहां बंदी कैसे बनाएंगे इसके लिए मैंने आर्टिकल को नीचे तैयार किया है आप उसको जरूर पढ़िए।
Bihar Jamin Naya jamabandi kaise banaye: आपका जमाबंदी पंचायत भवन में क्यों नहीं मिला?
दोस्तों बहुत सारे लोग अपने जमाबंदी को खोजने अपने पंचायत भवन के कार्यालय में गए थे लेकिन वहां उनका जमाबंदी नहीं मिला वैसे लोगों का तो खास कर नहीं मिल सकता जो अपने जमीन को ऑनलाइन नहीं चढ़ा रखे हैं तो आपका जन्मदिन नहीं मिलेगा।
इसलिए अगर आप लोग आज ऑनलाइन जमीन को चढ़ा लेते हैं तो आपका जमाबंदी स्वयं आप अपने मोबाइल से भी चेक कर सकते हैं तो अगर आपका जमीन ऑनलाइन नहीं है तो आपका जमाबंदी आपके पंचायत भवन में नहीं मिल पाएंगे।
Bihar Jamin Naya jamabandi kaise banaye: नया जमाबंदी कैसे बनाएं?
दोस्तों नया जमाबंदी बनाने के लिए आपको इन प्रक्रिया से गुजरना होगा जो इस प्रकार है:-
सबसे पहले आपको अंचल अधिकारी के पास जाना है वहां आवेदन लिखकर जमा करना है कि सर मेरा जो जमाबंदी पुराना था वह क्षतिग्रस्त हो चुका है फट चुका है।

उसके बाद क्या होगा कि वहां से अंचल अधिकारी अमीन को बहाल करेंगे अमीन को बहाल करने के बाद आमीन आपकी जमीन का प्रतिवेदन करेंगे नंबर बाय नंबर मापेंगे तथा उसको तैयार करके बायोडाटा फिर से कर्मचारी और अंचल अधिकारी के पास सौंप देंगे फिर आपका इस प्रकार से नया जमाबंदी बनकर तैयार होगा। इस प्रकार से आप एक नए जमाबंदी को बनवा सकते हैं।
Bihar Jamin Naya jamabandi kaise banaye: आर्टिकल सारांश?
दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने नया जमाबंदी बनवाने के संपूर्ण जानकारी को प्रदान किया है उम्मीद करते हैं कि आपको या आर्टिकल समझ में आया होगा और आप लोग भी अपने फटे हुए नया जमाबंदी बनवा सकते हैं ।
अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इससे ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए ताकि जितने भी लोग नए जमाबंदी बनवाने को लेकर परेशान है उनको यह जानकारी मिल पाए और वह लोग भी अपना नया जमाबंदी कायम कर सके।
Important | Links |
हमारे टेलीग्राम से जुड़े | क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट | क्लिक करें |
Bihar Deled Score Card 2025: बिहार डीएलएड का स्कोर कार्ड जारी यहां से ऐसे करें डाउनलोड