LIC Bima sakhi yojana: महिलाओं को ₹7000 मिलना शुरू ऐसे करें आवेदन
LIC Bima sakhi yojana: नमस्कार दोस्तों,LIC बीमा सखी योजना के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे शिक्षित महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए तथा उन्हें कमाई करने के लिए एक विशेष प्रकार की योजना है।
यह योजना राष्ट्रीय स्तर पर चला आई जा रही है। इस योजना का शुरुआत सबसे पहले हरियाणा राज्य से शुरू किया गया था इसके अंतर्गत महिलाओं को एलआईसी बीमा एजेंट के रूप में कार्य करना होगा।
LIC Bima sakhi yojana:—पात्रता क्या होनी चाहिए?
LIC बीमा सखी योजना में आवेदन करने के लिए निम्न पात्रता होनी चाहिए:—
• आवेदन का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष से कम होनी चाहिए।

• आवेदक महिला उम्मीदवार मूल रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती हो।
• आवेदक कम से कम 10वीं कक्षा पास होनी।
• आवेदक महिला के पास कोई सरकारी रोजगार न हो और ना ही वह कोई अन्य प्रकार की पेंशन का लाभ प्राप्त करता हो।
LIC Bima sakhi yojana:—लाभ क्या-क्या है?
LIC बीमा सखी योजना के निम्न लाभ है:—
• ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित महिलाएं अब कमाई करने का अच्छा अवसर प्राप्त कर पाएंगे।
• इस इस योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं के बीमा एजेंट बनने का मौका मिल पाएगा।
• महिलाओं के लिए 3 वर्ष तक मानसिक वजीफा के साथ ₹48000 तक का कमीशन भी प्राप्त होगा।
LIC Bima sakhi yojana: —प्रशिक्षण?
LIC बीमा सखी योजना के द्वारा महिलाओं को रजिस्ट्रेशन के बाद योग्यताओं के तौर पर चयनित की जाएगी और चयनित महिलाओं को कार्य एवं संबंधित विशेष प्रकार की खास ट्रेनिंग भी प्रदान करवाई जाएगी उसके बाद ही महिलाओं के लिए कार्य करवाया जाएगा।
LIC Bima sakhi yojana: —आवेदन कैसे करें?
LIC योजना में आवेदन करने के लिए निम्न स्टेट का फॉलो करना होगा:—
• सबसे पहले LIC के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
• उसके बाद महिला केयर एजेंट का विकल्प पर क्लिक करना है।
• एक नया पेज ओपन होगा वहां पर रजिस्टर्ड करना है।
• फिर उसके बाद लॉगिन करना है।
• और आवेदन फार्म में मांगे गए सभी जानकारी को सही-सही दर्ज करना है।

• फिर उसके बाद आवश्यक दस्तावेज ”Uplod“ करना है और फिर ”Submit“ के क्लिक कर देना है।
• एक आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है।
ऑफिसियल वेबसाइट | क्लिक करें |
आवेदन के लिए | क्लिक करें |
हमारे टेलीग्राम से जुड़े | क्लिक करें |
हमारे व्हाट्सएप | क्लिक करें |