RRB section controller vacancy 2025: रेलवे विभाग में कंट्रोलर के लिए आवेदन शुरू ऐसे भरे फॉर्म प्रिंट तक
RRB section controller vacancy 2025: नमस्कार दोस्तों,RRB द्वारा सेक्शन कंट्रोल के 368 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। इसमें ऑनलाइन आवेदन 15 सितंबर 2025 से 14 अक्टूबर 2025 तक उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
यदि आप सेक्शन कंट्रोलर भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।
RRB section controller vacancy 2025: overall?
आर्टिकल का नाम | सरकारी नौकरी |
नौकरी का नाम | सेक्शन कंट्रोलर |
बोर्ड का नाम | भारतीय रेलवे |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
आवेदन तिथि | 15 सितंबर |
अंतिम तिथि | 14 अक्टूबर 2025 |
कुल पद | 368 |
अपडेट | RRB section controller vacancy 2025: रेलवे विभाग में कंट्रोलर के लिए आवेदन शुरू ऐसे भरे फॉर्म प्रिंट तक |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.rrbapply.gov.in/#/auth/landing |
RRB सेक्शन कंट्रोलर भर्ती 2025:—उम्र सीमा कितना होना चाहिए?
सेक्शन कंट्रोलर भर्ती में उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 20 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 33 वर्ष से कम होनी चाहिए एवं आरक्षित वर्गों के उम्मीदवार को सरकारी नियम अनुसार छूट भी दिया जाएगा।

RRB section controller vacancy 2025:— शैक्षणिक योग्यता कितना होना चाहिए?
सेक्शन कंट्रोलर भर्ती उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास होनी चाहिए ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
RRB सेक्शन कंट्रोलर भर्ती 2025:—आवेदन शुल्क कितना लगेगा?
सेक्शन कंट्रोलर भर्ती में उम्मीदवार को अपने कैटिगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है जो कि इस प्रकार है:—
• General/OBC/EWS:—₹500/-
• SC/ST:—₹250/-
RRB section controller vacancy 2025: चयन प्रक्रिया?
सेक्शन कंट्रोलर भर्ती में उम्मीदवार का चयन इस प्रकार होगा:—
• लिखित परीक्षा
• स्किल टेस्ट
• दस्तावेज सत्यापन
• शारीरिक परीक्षा
RRB सेक्शन कंट्रोलर भर्ती 2025:— दस्तावेज क्या-क्या होना चाहिए?
सेक्शन कंट्रोलर भर्ती आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेज होनी चाहिए:—
• आधार कार्ड
• बैंक खाता
• पासपोर्ट साइज फोटो
• मोबाइल नंबर
• शिक्षा से संबंधित संपूर्ण दस्तावेज
• जाति प्रमाण पत्र
• निवास प्रमाण पत्र
• ईमेल आईडी
• हस्ताक्षर
• OBC के लिए NCL प्रमाण पत्र
RRB section controller vacancy 2025: —आवेदन फॉर्म कैसे भरें?
RRB सेक्शन कंट्रोलर भर्ती मैं आवेदन फॉर्म भरने के लिए निम्न स्टेट का फॉलो करना होगा:—
• सबसे पहले RRB के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
• उसके बाद होम पेज पर ”Login“ के विकल्प पर क्लिक करके लॉगिन कर लेना है।
• फिर उसके बाद ”Dont Have An Account Create An Acccount“ के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
• उसके बाद ”Registration Form“ खुलेगा जिसमें मांगे गए सभी जानकारी को सही-सही दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पुरा करना है।

• फिर उसके बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड के सहायता से लॉगिन कर लेना है।
• उसके बाद एक नए पेज खुलेगा जिसमें ”RRB Section Controller Vacancy 2025“ केमिकल पर क्लिक करना है।
• क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमें मांगे के सभी जानकारी को सही-सही दर्ज करना है।
• उसके बाद आवेदन फार्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म संगलन करना है।
• फिर उसके बाद अपने कैटिगरी के अनुसार ऑनलाइन माध्यम में आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
• अंत में आवेदन फार्म को सबमिट कर देना है, आवेदन फार्म को डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल लेना है।
ऑफिसियल वेबसाइट 👉 क्लिक करें
आवेदन के लिए 👉। क्लिक करें
हमारे टेलीग्राम से जुड़े 👉 क्लिक करें
MP police Recruitment 2025: मध्य प्रदेश में पुलिस के लिए बड़ी बहाली शुरू ऐसे करें आवेदन Link Active