Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

---Advertisement---

Apaar Card : अपार कार्ड बनाए अपने मोबाइल से केवल 5 मिनट में

udaystudypoint

By udaystudypoint

Published On:

Apaar Card : अपार कार्ड बनाए अपने मोबाइल से केवल 5 मिनट में 

 Apaar Card : भारत सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव कर रहे हैं इनमें से एक है Apaar 🆔 Card । यह योजना राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत लागू की गई है और इसका प्रमुख उद्देश्य है छात्रों को उनकी शैक्षिक जानकारी को डिजिटल रूप से सुरक्षित रखना है। Apaar Card

अगर आप लोग भी Apaar 🆔 के बारे में जाना चाहते हैं की अपार आईडी कार्ड क्या होता है यह कैसे बनाया जा सकता है इसको बनाने में कौन-कौन से दस्तावेज की जरूरत होती है और इसके क्या-क्या लाभ है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही जरूरी है तो दोस्तों आप लोगों से रिक्वेस्ट है कि आप लोग इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पड़े ताकि आप लोगों को सारी जानकारी अच्छे से समझ में आ सके। Apaar Card

और आर्टिकल के अंतिम चरण में अपार आईडी कार्ड से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण लिंक में प्रदान करेंगे जो आपको अपार आईडी कार्ड बनवाने में बहुत ही फायदेमंद होगी तो आप लोगों से रिक्वेस्ट है आप लोग इस आर्टिकल को अंतिम तक जरूर पढ़ें ताकि आपको इस आर्टिकल से पूरा लाभ मिल सके। Apaar Card

Apaar Card
Apaar Card

Apaar 🆔 Card क्या होता है ?

Apaar 🆔 Card एक 12 अंकों का पहचान पत्र हैं जिससे भारत सरकार ने छात्रों की शैक्षणिक योग्यताओं को एक Digitel Platform पर संग्रहीत करने हेतु शुरू किया है यह आईडी छात्र के शैक्षणिक दस्तावेजों को सुरक्षित रखती है और डिजिलॉकर के माध्यम से उन तक आसानी से पहुंची है ।Apaar Card

अपार आईडी कार्ड छात्रों को एक स्थाई Digitel पहचान प्रदान करती है जो उनकी शैक्षणिक योग्यताओं का रिकॉर्ड रखती है अपार आईडी कार्ड के द्वारा छात्र अपनी पढ़ाई से जुड़ी प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेजों को एक क्लिक में एक्सेस कर सकते हैं ।Apaar Card

Apaar 🆔 Card योजना की प्रमुख विशेषताएं क्या-क्या है ? 

    • अपार आईडी कार्ड योजना को शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा लांच किया गया है।

• यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत लागू किया गया है।

• सभी भारतीय नागरिकों को जिनकी आयु 5 वर्ष या उससे अधिक है और जो किसी मान्यता प्राप्त स्कूल या कॉलेज में पढ़ रहे हैं उनके लिए अपार कार्ड बहुत ही जरूरी है। Apaar Card

• अपार आईडी एक 12 अंकों का डिजिटल नंबर होता है ।

• अपार आईडी कार्ड को डिजिलॉकर और एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट एबीसी के साथ जोड़ा गया है।

Apaar 🆔 Card बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज ?

 

अपार आईडी कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार से हैं : –

• Aadhar Card

• Birth Certificate

• Phone Number

• Passport Size Photo

Apaar 🆔 Card कैसे बनाएं?

अपार आईडी कार्ड बनवाने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है जिसे आप लोग पालन करके खुद से बना सकते हैं।

• सबसे पहले आप लोगों को डिजिलॉकर के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आपको Mobile App डाउनलोड करना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

• आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी के माध्यम से वेरीफाई कर लेना होगा।

• आप लोगों को अपना नाम और आधार कार्ड नंबर जन्मतिथि और अन्य आवश्यक दस्तावेजों को उसमें अपलोड कर देना होगा।

• आप लोगों को जरूरी दस्तावेज जैसे कि आप लोग का आधार कार्ड पासवर्ड साइज फोटो अपलोड कर देना होगा।

• आपको सारी जानकारी और दस्तावेजों का सत्यापन करने के बाद अपार आईडी कार्ड जनरेट कर दी जाएगी।

Apaar 🆔 Card कैसे Download करें ?

अपार आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार से हैं।

• अपार आईडी कार्ड के अधिकारी वेबसाइट पर आप लोगों को जाना होगा।

• लोगिन करने के बाद आप लोगों को अपार आईडी कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।

• और आप लोगों को इस पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड कर लेना होगा।

Apaar Card
Apaar Card

Apaar 🆔 Card Se क्या क्या लाभ होते हैं ? 

दोस्तों अपार आईडी कार्ड से छात्रों को कई प्रकार के लाभ प्रदान किए जाते हैं इनमें से मुख्य लाभ इस प्रकार से हैं।

• अपार आईडी कार्ड के माध्यम से छात्रों को अपनी शैक्षिक योग्यता और डिजिलॉकर में सुरक्षित रहते हैं।

शैक्षणिक प्रमाण पत्र का सत्यापन और अब आसान और थोड़ी हो गया है

• यह छात्रों की पूरी शैक्षणिक डाटा रिकॉर्ड को एक स्थान पर उपलब्ध कराता है।

• अपार आईडी कार्ड छात्रों को सभी डिजिटल स्वरूप में सुरक्षित रखना में बहुत उपयोगी है।

• अपार आईडी कार्ड पूरे भारत में मान्यता प्राप्त है और यह सभी शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा स्वीकार की जाती है।

• यह योजना डिजिटल भारत के विजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

 

Important Links 

 Digilocker App  Click Here 
 Join Our Telegram  Click Here 

 

ABC Card Kaise Bnaye : घर बैठे मात्र एक मिनट में ऑनलाइन बनाए ABC कार्ड

Alien Come Back : धरती पर अचानक एलियन का आगमन हो सकता है तबाही?

apaar id card kaise banaye,apaar id card,apaar id,apaar card,apaar card kaise banaye,apaar id kaise banaye,apaar card apply online,apaar id kya hai,apaar card kya hai,what is apaar card,what is apaar id card,what is apaar id,apaar abc id card,apaar id card online apply,apaar id card kya hai,apaar id form kaise bhare,apaar id card kaise banaye 2024,apaar card registration,students apaar card,apaar id apply,apaar,apaar card student

 

………………………………………………

udaystudypoint

udaystudypoint

Uday Study Points Experience: 4 years of blogging With four years of experience in blogging, UDAY STUDY POINT is dedicated to providing valuable educational content and insights. Passionate about helping students and young professionals, we strive to make complex information accessible and engaging for everyone.

Leave a Comment