Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

---Advertisement---

Bihar Board Exam Rules : बिहार बोर्ड परीक्षा में ऐसा करने वाले सीधा fail

udaystudypoint

By udaystudypoint

Published On:

Bihar Board Exam Rules : बिहार बोर्ड परीक्षा में ऐसा करने वाले सीधा fail

Bihar Board Exam Rules : बिहार बोर्ड परीक्षा में परीक्षा देने वाले जान लें,BSEB UNIQUE ID सत्र 2022-23 से पंजीकृत हुए नियमित (Regular) तथा स्वतंत्र (Private) परीक्षार्थियों को ही जारी किया गया है। सत्र 2022-23 के पूर्व सत्र के किसी परीक्षार्थी को BSEB UNIQUE ID जारी नहीं किया गया है।

Bihar Board Exam Rules 2

जाँच परीक्षा में उत्प्रेषित (Sent-up) छात्र/छात्रा के लिए ही यह मूल प्रवेश पत्र मान्य होगा। जाँच परीक्षा में अनुत्तीर्ण अथवा अनुपस्थित छात्र/छात्रा के लिए यह मूल प्रवेश पत्र मान्य नहीं है। जाँच परीक्षा में गैर-उत्प्रेषित या जाँच परीक्षा में अनुपस्थित छात्र/छात्रा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 के इंटरनल एसेसमेंट / प्रायोगिक एवं सैद्धान्तिक परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकते हैं। प्रवेश पत्र पर विद्यालय प्रधान का हस्ताक्षर एवं विद्यालय की मुहर नहीं रहने पर प्रवेश पत्र की मान्यता नहीं दी जायेगी।

Bihar Board Exam Rules
Bihar Board Exam Rules

Bihar Board Exam Rules 3

परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर इस प्रवेश पत्र के साथ एक फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। तथा 

प्रथम पाली के परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारम्भ होने के समय पूर्वाहन 09:30 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात् पूर्वाह्न 09:00 बजे तक तथा

द्वितीय पाली के परीक्षार्थी को द्वितीय पाली के परीक्षा प्रारम्भ होने के समय अपराह्न 02:00 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात् अपराह्न 01:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।

Bihar Board Exam Rules 5 एवं 6

5. परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहन कर आना सर्वथा वर्जित है अन्यथा परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। परीक्षा केन्द्र में कैलकुलेटर, मोबाईल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि लाना/प्रयोग करना वर्जित है। परीक्षार्थी परीक्षा भवन में प्रवेश पत्र एवं पेन के अलावा कुछ भी नहीं ले जायेंगे और निर्दिष्ट स्थान/सीट पर ही बैठेंगे।

6. परीक्षार्थी को प्रत्येक विषय की परीक्षा के लिए एक ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक एवं एक उत्तरपुस्तिका मिलेगी, जिस पर परीक्षार्थी की विवरणी अंकित रहेगा। परीक्षार्थी ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक एवं उत्तरपुस्तिका प्राप्त करने के उपरांत जाँच कर आश्वस्त हो लेंगे कि यह ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक एवं उत्तरपुस्तिका उन्हीं की है। अतिरिक्त ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक एवं उत्तरपुस्तिका नहीं दी जाएगी।

Bihar Board Exam Rules 7 तथा 8

7. उत्तरपुस्तिका प्राप्त होने पर परीक्षार्थी उनके आवरण पृष्ठ पर अंकित “परीक्षार्थियों के लिए निर्देश” अवश्य पढ़ेंगे एवं उसका अनुपालन करेंगे।

8. परीक्षा द्वारा उत्तरपुस्तिका के कवर पृष्ठ के बायाँ भाग में केवल विषय का नाम एवं उत्तर देने का माध्यम अंकित किया जाएगा और जिस सेट कोड का प्रश्न पत्र आपको मिला है,

उस प्रश्न पत्र सेट कोड को बॉक्स में अंकित करते हुए प्रश्न पत्र सेट कोड वाले गौलक को काले/नीले बॉल पेन से भरा जाएगा (प्रगाढ़ किया जाएगा)। उ०पु० के दाहिना भाग में भी प्रश्न पत्र सेट कोड को बॉक्स में अंकित करते हुए प्रश्न पत्र सेंट कोड वाले गोलक को भरा जाएगा (प्रगाढ़ किया जाएगा) एवं निर्दिष्ट स्थान में प्रश्न पत्र क्रमांक अंकित करते हुए अपना पूरा नाम एवं विषय का नाम अंकित कर परीक्षार्थी द्वारा अपना पूर्ण हस्ताक्षर किया जाएगा।

औ०एम०आर० उत्तर पत्रक में भी परीक्षार्थी द्वारा निर्दिष्ट स्थान में प्रश्न पत्र क्रमांक, परीक्षा केन्द्र का नाम, अपना पूर्ण हस्ताक्षर तथा प्रश्न पत्र का सेट कोड को निर्दिष्ट बॉक्स में अंकित करते हुए प्रश्न पत्र सेट कोड वाले गोलक को काले/नोले बॉल पेन से भरा जाएगा (प्रगाढ़ किया जाएगा)।

Bihar Board Exam Rules
Bihar Board Exam Rules
 बोर्ड का नाम  बिहार बोर्ड 
 परीक्षा का तरीका  ऑफलाइन 
मैट्रिक परीक्षा  17 फरवरी से 
इंटर परीक्षा  01 फरवरी से 
महत्वपूर्ण बाते  आर्टिकल पढ़े

 

Bihar Board Exam Rules 9 और 10

9. उत्तरपुस्तिका के पृष्ठों को मोड़ेगे-फाड़ेंगे नहीं तथा बीच-बीच में व्यर्थ ही खाली नहीं छोड़ेगें।

10. प्रश्न-पत्र में दी हुई संख्या के अनुसार अपने उत्तरों की संख्या लिखेंगे तथा प्रश्नोत्तर के समाप्त होने पर अंतिम में नीचे एक क्षैतिज रेखा खींच देंगे। 

Bihar Board Exam Rules 11 और 12

11. यदि उत्तर पुस्तिका में रफ कार्य करने की आवश्यकता हो, तो परीक्षार्थी उत्तरपुस्तिका के अन्तिम पृष्ठ पर रफ कार्य कर सकते हैं परन्तु परीक्षा उपरान्त परीक्षार्थी द्वारा उस रफ कार्य को काट/क्रॉस (X) कर देना अनिवार्य होगा।

12. उपस्थिति पत्रक (A एवं B) के निर्दिष्ट स्थान में परीक्षार्थी द्वारा प्रत्येक विषय की परीक्षा में प्रश्न पत्र क्रमांक, उत्तरपुस्तिका एवं ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक की क्रम संख्या तथा निर्धारित बॉक्स में प्रश्न पत्र सेट कोड अंकित किया जाएगा एवं प्रश्न पत्र सेट कोड वाले गोलक को काले/नीले बॉल पेन से भरते हुए (प्रगाढ़ करते हुए) अपना पूर्ण हस्ताक्षर किया जाएगा।

Bihar Board Exam Rules 13 एवं 14

13. परीक्षा कक्ष में या देने, बातचीत करने अथवा किसी प्रकार का कदाचार अपनाने के एक-दूसरे से मदद लेने अपराध में पकड़े गये परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा।

उत्तरपुस्तिका एवं ओ०एम०आर० उत्तर पत्रकों पर व्हाईटनर, इरेजर, नाखून, ब्लेड आदि का इस्तेमाल करना सर्वथा वर्जित है। ऐसा पाये जाने पर कदाचार का मामला मानते हुए परीक्षाफल अमान्य (Invalid) कर दिया जाएगा।

14. परीक्षा प्रारम्भ होने से एक घंटा के अंदर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।वीक्षक  को समर्पित OMR उत्तर पत्रक एवं उत्तरपुस्तिका परीक्षार्थी को पुनः नहीं लौटायी जाएगी।

Bihar Board Exam Rules 15 और 16

15. यदि किसी विद्यालय प्रधान द्वारा अपने विद्यालय के किसी भी परीक्षार्थी के निर्गत हुए प्रवेश पत्र में उसके किसी भी विवरण में अपने स्तर से सुधार/परिवर्तन कर दिया जाता है,

तो उस सुधार को बिल्कुल मान्यता नहीं देने हुए केन्द्राधीक्षक द्वारा उस परीक्षार्थी को मात्र उसके प्रवेश पत्र, रौल शीट तथा उपस्थिति पत्रक में अंकित विवरणों के आधार पर ही परीक्षा में सम्मिलित कराया जाएगा। साथ ही प्रवेश पत्र के मुद्रित विद में परिवर्तन करने वाले विद्यालय प्रधान के विरूद्ध नियमानुसार प्रशासनिक एवं कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

16. परीक्षार्थी मास्क लगाकर परीक्षा में सम्मिलित होंगे। 

निष्कर्ष

इस आर्टिकल की मदद से हमने आपको बिहार बोर्ड की होने वाली परीक्षा के महत्वपूर्ण निर्देश के बारे में बताया ,अगर आर्टिकल पसंद आए तो ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिएगा।

 हमारे टेलीग्राम से जुड़े  क्लिक करें 
ऑफिशियल वेबसाइट  क्लिक करें 

 

Central Teacher Vacancy 2025 : केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक पदों पर Direct बहाली

bihar board,bihar board new update,bihar board exam 2025 news today,bihar board exam 2025,bihar board news,

bihar board 75 percent attendance rules,bihar board news today,bihar school examination board,

bihar board inter exam 2025,bihar board exam pattern 2025,bihar board online attendance rules kya hai,bihar board attendance news,bihar board exam rules,bihar board final exam rules,improvement exam bihar board,bihar board exam new rules 2024

…………………………………………………………….

 

udaystudypoint

udaystudypoint

Uday Study Points Experience: 4 years of blogging With four years of experience in blogging, UDAY STUDY POINT is dedicated to providing valuable educational content and insights. Passionate about helping students and young professionals, we strive to make complex information accessible and engaging for everyone.

Leave a Comment