Bihar Deled Entrance Exam 2025 : बिहार Deled एंट्रेंस एग्जाम का फॉर्म इस होगा शुरू
Bihar Deled Entrance Exam 2025 : दोस्तों अगर आप लोग भी चाहते हैं वर्ष 2025 में डीएलएड करना तो इसके लिए आपको सबसे पहले प्रवेश परीक्षा यानी Entrance Exam को पास करना होगा । आइए आप सभी को Deled Entrance Exam के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देते है :-
Review & Details Bihar Deled Entrance Exam
सबसे पहले आप सभी पाठकों को हम आपने इस आर्टिकल में बहुत – बहुत स्वागत करते हैं। हम अपने इस आर्टिकल के आधार पर आप सभी को बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा के बारे में बताना चाहते है ।
मित्रो आप सभी को यह बताते वाले की अगर आप लोग बिहार से डीएलएड करना चाहते है तो आपको सबसे पहले डीएलएड के लिए एंट्रेस एग्जाम देना होता है।
बिहार डीएलएड के लिए उम्र
दोस्तों आप सभी को बताते चले कि बिहार डीएलएड में आवेदन करने के लिए आप सभी का उम्र सीमा न्यूनतम 17.5 से लेगर अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए। इस में कैटेगरी के आधार पद उम्र सीमा में छूट भी दिया जाता है जिसके लिए नोटिफिकेशन पढ़े ।
Bihar Deled Entrance Exam 2025 का फॉर्म भरने की तिथि
सभी स्टूडेंट्स को बताते दे कि बिहार डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम की भरने के तिथि फरवरी से अप्रैल के बीच रखी जाती है। जिसमें इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकेंगे ।
Name of Article | Bihar Deled |
Name Of Board | Bihar Board |
Name Of category | Course |
Course Complete | 2 years |
Apply Date | March April |
Exam date | May June |
Official Link | click here |
Join Our Telegram | Click Here |
Join Our YouTube | Click Here |
Join Our What’s App | Click Here |
आवेदन करने के तरीका
जो भी कैंडिडेट डीएलएड के प्रवेश परीक्षा में अपना आवेदन करना चाहते है वे ये आवेदन ऑनलाइन तरीका से किया कर सकेंगे ।
Passing Marks In Bihar Deled Entrance Exam 2025
सभी कैंडिडेट को बताने चाहेंगे कि अगर आप लोग भी बिहार से डीएलएड करना चाहते है तो पहले एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होगा जिसमे पासिंग मार्क की बात करे तो ये कैटेगरी वाइस इस प्रकार होती है
Category | Pass Marks |
General | 42 ( 33%) |
OBC | 42 ( 33%) |
EBC EWS | 42 ( 33%) |
ST SC | 36( 30%) |
नोट पासिंग मार्क से कम अंक वाले का नामांकन किसी डीएलएड कॉलेज में नहीं लिया जाता है ।
Entrance Exam Date Of Bihar Deled 2025
आप सभी को बताते चले कि बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन मई से जून के बीच किया जा सकता है । जो भी कैंडिडेट इस प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं होगा उनका नामांकन किसी भी स्थिति में किसी भी डीएलएड कॉलेज में नहीं लिया जाएगा ।
BIHAR DELED क्या है?
Bihar Deled Entrance Exam 2025
आप सभी पाठकों को यह पता होगा को की डीएलएड क्या है चलिए आप सभी को हम अच्छे तरीके से बताते है कि आखिर deled क्या है? इसे करने से क्या होगा ? सभी कैंडिडेट को बता दे कि डीएलएड एक कोर्स ही नहीं बल्कि एक बड़ी डिग्री भी जिसे करने के बाद आप सभी प्राथमिक विद्यालय के सरकारी शिक्षक भी बन सकते है साथ ही साथ आप किसी गैर सरकार यानी प्राइवेट स्कूल में पढ़ा कर अच्छा पैसा कमा सकते है ।
Bihar Deled Entrance Exam में कितने अंक का प्रश्न पूछे जाते हैं?
दोस्तों बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा में 120 प्रश्न पूछे जाते है जिसके लिए 120 अंक भी निर्धारित की गई है । बात करे परीक्षा समय की तो इस 120 प्रश्न के लिए आपको 2.30 घंटे का समय दिया जाता है । आप सभी को इसी समय के भीतर अपना सभी पूछे गए प्रश्न का जवाब देना होता है। आप सभी को बता दे कि आपका यह परीक्षा CBT यानी कंप्यूटर पर ली जाती है है जिसमे केवल और केवल 120 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते है ।
Bihar Deled Entrance Exam 2025 किस विषय से कितना प्रश्न
प्रवेश परीक्षा यानी Entrance Test में लगभग सभी विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं जो इस प्रकार होती है
सामान्य हिन्दी से 25 प्रश्न , गणित से 25 प्रश्न, विज्ञान से 20 प्रश्न, सामाजिक अध्ययन से 20 प्रश्न, सामान्य अंग्रेजी से 20 प्रश्न, तथा रीजनिंग से 10 प्रश्न कुल मिलकर 120 प्रश्न पूछे जाते है जिसके लिए 120 अंक दिए जाते है । जिसके लिए आपको 2.30 घंटा का समय दिया जाता है ।
Read More
https://udaystudypoint.com/bihar-deled-spot…-merit-list-2024/