Bihar ITI Admission 2025 : बिहार आईटीआई में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू ऐसे करें डायरेक्ट अपने मोबाइल से अपना आवेदन Apply
Bihar ITI Admission 2025 : नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपका स्वागत है हम आपको बताएंगे कि अगर आप भी 10वीं पास कर चुके है,और Bihar ITI Entrance Exam 2025 के लिए online आवेदन करना चाहते है तो आपके लिए बहुत बड़ी खबर है।
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड के द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (ITICAT)-2025 के लिए Bihar ITI Entrance Exam 2025 Official Notification जारी कर दिया है।
योग्य उम्मीदवार BCECEB Official Website पर जाकर 6 March से 7 April तक online आवेदन खर सकते हैं ताकि वे बिहार ITI प्रवेश परीक्षा 2025 में शामिल हो सकें और ITI कोर्स में नामांकन ले सकें।
Bihar ITI Admission 2025 में online आवेदन करने कि तिथि क्या है?
बिहार ITI प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए Bihar ITI Admission 2025 Online आवेदन करने कि तिथि 06 March, 2025 से शुरू होगी और योग्य उम्मीदवार 07 April 2025 तक आवेदन सकेंगे।
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा द्वारा बिहार ITI प्रवेश 2025 के लिए online आवेदन आधिकारिक Notification जारी की है। जहां से कैंडिडेट online आवेदन कर सकते हैं।

Bihar ITI Admission 2025 में online आवेदन करने के लिए उम्र सीमा कितना होना चाहिए?
(1.)बिहार ITI प्रवेश परीक्षा 2025 में online आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए।
आवेदन करने वाले आवेदक की न्यूनतम उम्र 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
(4.) मैकेनिक मोटर व्हीकल (MMV) और मैकेनिकल ट्रैक्टर कोर्स के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम उम्र 17 वर्ष निर्धारित की गई है।
(5.) और आवेदक की अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
Bihar ITI Admission 2025 में लगने वाले डॉक्यूमेंट क्या हैं?
(1.) मैट्रिक का अंक पत्र और प्रमाण पत्र,
(2.) आवास प्रमाण पत्र,
(3.) जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो),
(4.) चरित्र प्रमाण पत्र,
(5.) आधार कार्ड की फोटोकॉपी,
(6.) ITI CAT -2025 के एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी,
(7.) रैंक कार्ड (यदि लागू हो),
(8.) 6 पासपोर्ट साइज फोटो,
यह सभी डाक्यूमेंट्स लगेगा।
Bihar ITI Admission 2025 महत्वपूर्ण तिथि?
online आवेदन शुरू होने की तिथि:-06 मार्च 2025
online आवेदन करने की अंतिम तिथि:-07 अप्रैल 2025 तक
आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि:-08 अप्रैल 2025 तक
आवेदन फॉर्म सुधार करने की तिथि:-10 अप्रैल से 13 अप्रैल 2025 तक
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि:-28 अप्रैल 2025
बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2025 की संभावित तिथि:- 11 मई 2025
बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी होने की तिथि:-जून 2025 (संभावित)
Bihar ITI Admission 2025 में आवेदन शुल्क कितना लगेगा?
सामान्य, OBC और पिछड़ा वर्ग :- ₹750/-
SC/ST वर्ग : ₹100/-
दिव्यांग कैंडिडेट :- ₹430/-
आवेदन शुल्क भुगतान करने की प्रक्रिया :- online
Bihar ITI Admission 2025 में Online आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?
बिहार ITI प्रवेश परीक्षा 2025 में भाग लेने के लिए online आवेदन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना होगा।
(1.) सबसे पहले आपको BCECEB की official website पर जाना होगा।
(1.) इसके बाद “Online Application Portal of ITICAT-2025” के विकल्प पर क्लिक करना होगा
(3.) अब आपको Apply Online विकल्प का चयन करें।
(4.) सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा और रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा।
(5.) सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद, आपको एक लॉगिन ID Password मिल जाएगा।
(6.) लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा।
(7.) अब आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम, जन्मतिथि, माता-पिता का नाम आदि भरना होगा।
(8.) सभी – सही जानकारी भरने के बाद आपको Save & Proceed के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

(9.) अब पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके upload करना होगा।
(10.) इसके बाद Save & Proceed पर क्लिक करना होगा।
(11.) अब आपको अपनी शैक्षिक योग्यता जैसे 10वीं बोर्ड का विवरण सावधानीपूर्वक भरना होगा।
(12.) सभी जानकारी सही सही जांचने के बाद Save & Proceed पर क्लिक करना होगा।
(13.) online आवेदन फॉर्म submit करने से पहले सभी विवरणों को ध्यानपूर्वक जांच लेना होगा।
(14.) यदि फॉर्म मे कोई गलती हो, तो उसे सुधारें करके फिर Save & Proceed के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
(16.) अब आपको online माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
(17.) भुगतान सफल होने के बाद Save & Proceed पर क्लिक करना होगा।
(18.) अब आपको आवेदन पत्र के भाग-ए और भाग-बी का print out निकालकर अपने पास रख लेना है।
ऑफिसियल वेबसाइट 👉 क्लिक करें
ऑफिसियल नोटिफिकेशन 👉 क्लिक करें
हमारे टेलीग्राम से जुड़े 👉 क्लिक करें