Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

---Advertisement---

Bihar Nyay Mitra Vacancy 2025 : बिहार पंचायत विभाग में न्याय मित्र के लिए बड़ी बहाली शुरू ऐसे करें डायरेक्ट आवेदन Link Active

udaystudypoint

By udaystudypoint

Published On:

Bihar Nyay Mitra Vacancy 2025 : बिहार पंचायत विभाग में न्याय मित्र के लिए बड़ी बहाली शुरू ऐसे करें डायरेक्ट आवेदन Link Active 

Bihar Nyay Mitra Vacancy 2025 : नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपका स्वागत है हम आपको बताएंगे कि बिहार ग्राम कचहरी यानी Bihar Nyay Mitra Vacancy 2025 के तहत  बिहार सरकार ने सभी पंचायत स्तर पर न्याय व्यवस्था को मजबूत करने के माध्यम से (न्याय मित्र) के पदों पर नई भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है।

यह बहाली उन युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है जो ग्रामीण स्तर पर न्यायिक सेवा प्रदान कर समाज में बदलाव लाना चाहते हैं।

Bihar Nyay Mitra Vacancy 2025
Bihar Nyay Mitra Vacancy 2025

बिहार के सभी जिलों के ग्राम कहचरी के न्याय मित्र के 2304 सीटों पर नई भर्ती की Official Notification जारी कर दी गई है, यह Notification 24 January 2025 को जारी किया गया है। स्नातक पास विद्यार्थी 1 February 2025 से 14 February तक 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। इस लेख में हम बिहार ग्राम कचहरी न्याय मित्र भर्ती 2025 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करेंग।

Bihar Nyay Mitra Vacancy 2025 क्या हैं तथा क्या काम करना होगा ?

न्याय मित्र का कार्य ग्राम कचहरी स्तर पर विवादों को सुलझाने और न्याय प्रणाली को सरल, सुगम और सुलभबनाना है। इनका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदायों में कानूनी जागरूकता फैलाना, छोटे-मोटे विवादों को समझौते के माध्यम से निपटाना और कानूनी प्रक्रिया को गति देना है।

बिहार ग्राम कचहरी न्याय मित्र की जरूरत सरकार को क्यों पड़ रही हैं ?

गांव के ग्रामीण क्षेत्रों में न्याय प्रणाली तक पहुंच में कई चुनौतियां होती हैं, जैसे- संसाधनों की कमी, जागरूकता का अभाव और समय पर न्याय न मिलना। इन समस्याओं का समाधान करने के लिए न्याय मित्र की नियुक्ति की जाती है। यह पद विशेष रूप से ग्राम स्तर पर सशक्त न्याय प्रणाली विकसित करने में मददगार साबित होता है।

Bihar Nyay Mitra Vacancy 2025 का उद्देश्य क्या हैं तथा इसका तात्पर्य क्या हैं ?

Bihar Nyay Mitra Vacancy 2025 प्रक्रिया का उद्देश्य न केवल योग्य उम्मीदवारों का चयन करना है, बल्कि ग्रामीण समुदायों को एक मजबूत और सशक्त न्याय प्रणाली प्रदान करना भी है। यह भर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेगी।

बिहार ग्राम कचहरी न्याया मित्र भर्ती 2025 के लिए पात्रता तथा प्रक्रिया क्या हैं ?

  Bihar Nyay Mitra Vacancy 2025  में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित योग्यता और प्रक्रिया को पूरा करना है :-

1. शैक्षिक योग्यताः उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए।

2. आयु सीमाः न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

• आरक्षित कैटेगरी के लिए उम्र सीमा में छूट भी दी  जाएगी।

• सभी आवेदक के पास अपना चालू मोबाइल नंबर emil id होना जरूरी हैं।

• इच्छुक उम्मीदवार के पास अपना नया पासपोर्ट साइज फोटो एवं सिग्नेचर होना आवश्यक हैं।

• सभी आवेदन करने वाले के पास जाति, आय एवं निवास प्रमाण पत्र होना भी जरूरी है।

• सभी आवेदन करने वाले उम्मीदवार बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।

Bihar Nyay Mitra Vacancy 2025 के लिए आवेदन कैसे करें ?

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से online है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक website पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें : –

.आधिकारिक website पर जाएं : सभी आवेदक आधिकारिक website इसका लिंक आपको नीचे दिया गया है उसे पर जाएं । न्याय मित्र भर्ती 2025 के लिंक पर क्लिक करें।

Bihar Nyay Mitra Vacancy 2025
Bihar Nyay Mitra Vacancy 2025

उसके बाद सभी उम्मीदवार नोटिस पर क्लिक करेंगे।

• उसके बाद वैकेंसी के विकल्प पर क्लिक करेंगे।

• उसके बाद अपना बेसिक डिटेल आवेदन फार्म में भरे एवं जरूरी दस्तावेज को upload करें

• उसके बाद सभी उम्मीदवार अपने आवेदन फार्म को अच्छे से चेक कर ले तथा अंतिम सबमिट पर क्लिक करें ।

• उसके बाद सभी उम्मीदवार अपना प्रिंट आउट निकाल कर रख ले तथा सुरक्षित रख दे । क्योंकि अगली प्रक्रिया में इसकी मांग की जा सकती हैं।

• और अंतिम में अपना सिलेक्शन के लिए प्रोविजनल मेरिट लिस्ट का इंतजार करें ।

ऑफिसियल वेबसाइट 👉 क्लिक करें 

ऑफिसियल नोटिफिकेशन 👉 क्लिक करें 

हमारे टेलीग्राम से जुड़े 👉 क्लिक करें 

Pashudhan Sahayak Bharti 2025 : पशुधन सहायक में 2540 पदों पर सीधी भर्ती शुरू ऐसे करें डायरेक्ट मोबाइल से आवेदन Apply Now

udaystudypoint

udaystudypoint

Uday Study Points Experience: 4 years of blogging With four years of experience in blogging, UDAY STUDY POINT is dedicated to providing valuable educational content and insights. Passionate about helping students and young professionals, we strive to make complex information accessible and engaging for everyone.

Leave a Comment