Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

---Advertisement---

Bihar Police New Vacancy 2025 : बिहार पुलिस तथा दरोगा के पदों पर 30 हजार भर्ती के लिए Online आवेदन शुरू ।

udaystudypoint

By udaystudypoint

Published On:

Bihar Police New Vacancy 2025 : बिहार पुलिस तथा दरोगा के पदों पर 30 हजार भर्ती के लिए Online आवेदन शुरू ।

Bihar Police New Vacancy 2025 : दोस्तों अगर आप लोग भी बिहार पुलिस में नौकरी पाना चाहते है तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत महत्वपूर्ण हैं ।

सभी पाठकों को बताते चले कि बिहार पुलिस तथा दरोगा समेत अन्य कई प्रकार के पदों में लगभग 30 हजार पदों पर बहाली होने जा रही है जिसमे दसवीं और बारहवीं पास सभी कैंडिडेट आवेदन कर सकेंगे । जिसकी संपूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल में देखने में मिलेगा जिसके लिए इसे आपके अंतिम तक पढ़ना होगा तथा इससे जुड़ी कुछ लिंक आपको नीचे दिया गया ।

Bihar Police New Vacancy 2025
Bihar Police New Vacancy 2025

Bihar Police Vacancy 2025 – बिहार पुलिस में 30000 पदों के लिए बंपर भर्ती शुरू डायरेक्ट होगी

Bihar Police Vacancy 2025 – बिहार पुलिस में 30000 पदों के लिए बंपर भर्ती शुरू डायरेक्ट होगी भर्ती  ।

बिहार में पुलिस भर्ती के लिए नोटिस जारी कर दिया है यह नोटिस बिहार के गृह विभाग के अलग-अलग शाखा के तहत जारी किया गया है जारी नोटिस के अनुसार बिहार में कुल 30000 पदों पर बंपर बहाली निकाली जाएगी जिसके लिए योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं बिहार पुलिस के अलग-अलग पदों के लिए योग्यता अलग-अलग रखी गई है जिसकी संपूर्ण जानकारी नीचे दिए हुए आर्टिकल में उपलब्ध हैं ।

 

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बिहार पुलिस वैकेंसी से जुड़े सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको विस्तार से बताएंगे तो आपसे रिक्वेस्ट है की आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

Bihar Police Vacancy Notification 2025 :- 

बिहार पुलिस समिति गृह विभाग के अंतर्गत सभी शाखों में लगभग 30 हजार पद खाली है इनमें 25 हजार से अधिक पदों पर डायरेक्ट भारती की जाएगी जबकि लगभग 5 हजार पदों पर प्रोन्नति के आधार पर भरे जाने हैं रोजगार को लेकर मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में होने वाली बैठक को लेकर गरीब विभाग ने खाली पौधों और नियुक्ति की वर्तमान स्थिति की अपडेट को तैयार किया है

 

Bihar PoliceNewVacancy2025 – बिहार पुलिस में वर्तमान समय में लगभग 21000 से अधिक सिपाहियों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है इसके लिए लिखित परीक्षा ली जाए चुकी है और शारीरिक परीक्षा होनी अभी बाकी है अगले साल मार्च अप्रैल तक इसकी सारी नियुक्ति पूरी हो ने की संभावना है इसके बाद 1806 अबराक निरीक्षक यानी कि दरोगा की बहाली होनी है इसके लिए मुख्य न्यायालय में गरीब विभाग को सूचना भेज दिया है विभाग के स्तर से रोस्टर के लिए रेंज का काम शुरू किया जा चुका है और रोस्टर क्लीयरेंस के बाद सीधी भर्ती को लेकर कई स्थानों पर सूचना भी भेजी जा चुकी है बिहार पुलिस वैकेंसी 2025 जिसकी पूरी जानकारी नीचे विस्तार से समझे गई है तो आपसे अनुरोध है की इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

 

 

Bihar Police New Vacancy 2025 में बिहार पुलिस में दरोगा चौकीदार सिपाही परिचारी ड्राइवर आदि पदों पर होगी बंपर बहाली notice जारी हुआ ।।

 

• बिहार पुलिस वैकेंसी 2025 के नोटिफिकेशन के अनुसार विभाग के शाखा में ASP के 18 पद, सीनियर डीएसपी के 50 पद , डीएसपी के 83 पद, स्टाफ ऑफिसर के 5 पद खाली है इन्हें प्रोन्नति से भरा जा सकता है

 

• FSA मैं सहायक निदेशक के लिए 91 रिक्त पद है और वरीय वैज्ञानिक सहायक के खाली पदों पर बहाली को लेकर चिल्ड्रंस बाकी है अभी रोस्टर क्लियर होने के बाद ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी ।

Bihar Police New Vacancy 2025
Bihar Police New Vacancy 2025

• गिरी विभाग के अभियोजन निदेशालय में सहायक अभियोजन निदेशक के 277 खाली पदों में से 256 बालों पर डायरेक्ट नियुक्ति की जाएगी जिला और अनुमंडल पदाधिकारी के लिए 315 पदों के लिए प्रोन्नति से भरा जाएगा

• बिहार पुलिस वैकेंसी 2025 आरक्षी शाखों के अंतर्गत सिपाही के कुल 21607 पद है चालक सिपाही के लिए कुल पद 4361 आंसू सहायक अवर रक्षक के लिए कुल पद 305 है

 

• SI के लिए 12315 पद खाली है जिसमें 15009 पद पर प्रोन्नति से भरे जाएंगे और बाकी शेष 1806 खाली पदों पर डायरेक्ट भर्ती होगी

• आरक्षी शाखा में चौकीदार के लिए कुल पदों की बात करें तो 10838 पद खाली है जबकि बिहार पुलिस क्षेत्रीय निम्न वर्गीय लिपिक का कुल पद 61 है और परिचारी के का कुल पद 979 है

• बिहार पुलिस रेडियो में दरोगा के कुल 42 पदों में से 22 पद खाली है और सिपाही के कुल पद 933 में से 33 पदों पर नियुक्ति होगी

• अग्निशमन कार्यालय में फायरमैन के कुल 250 पद और फायर चालक के 100 खाली पदों पर डायरेक्ट भर्ती होगी इसके साथ ही 534 पदों पर प्रोन्नति भरे जाएंगे

• होमगार्ड में सिपाही के कुल 334, सिपाही चालक के कुल 57, अधिनायक के कुल 244 , कंपनी कमांडर के कुल 130 और जिला समरेष्ठा के कुल 13 खाली पदों पर नियुक्ति होनी है ।

• बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के कनीय अभियंता के कुल 31 पद , लेखा सहायक के कुल 16 पद , नीम वर्गीय लिपि के कुल 21 पद , आशुतंकक के कुल 23 पद और सेवक के कुल 55 पदों पर बहाली होनी है ।

 

• करा निरीक्षणालय में निम्न वर्गीय लिपि के खाली 180 पदों , डॉक्टर के खाली पद 159 , निषेचन  के खाली पद 46 , ANM के खाली पद 30 , प्रोविजन ऑफिस के खाली पद 39 सहित और भी तकनीकी पदों पर नियुक्ति की जानी है

Join Our Telegram  Click Here 
Join Our YouTube  Click Here 
 Official Site  Click Here 
New  Jobs

 

Bihar Police New Vacancy 2025

Bihar Police New Vacancy 2025

Bihar Police New Vacancy 2025

Bihar Police New Vacancy 2025

Bihar Police New Vacancy 2025

Bijali Vibhag New Vacancy 2025 : बिजली विभाग में 12वीं पास के लिए बंपर बहाली Link Active

udaystudypoint

udaystudypoint

Uday Study Points Experience: 4 years of blogging With four years of experience in blogging, UDAY STUDY POINT is dedicated to providing valuable educational content and insights. Passionate about helping students and young professionals, we strive to make complex information accessible and engaging for everyone.

Leave a Comment