Bihar stet exam date 2025: बिहार में STET के लिए आवेदन शुरू इस दिन से परीक्षा होगा
Bihar stet exam date 2025: नमस्कार दोस्तों, क्या आप भी शिक्षक के पद पर नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है बिहार के शिक्षा मंत्री जी के द्वारा STET में ऑनलाइन आवेदन 11 सितंबर से 19 सितंबर तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
यदि आप बिहार STET 2025 में ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है,तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।
Bihar stet exam date 2025: overall?
Name of Article | bihar stet |
Apply mode | online |
State name | Bihar |
Apply date | start |
Exam date | coming Soon |
Education qualification | b.ed |
Last Apply date | 16 SEP |
Board name | bseb |
Bihar stet exam date 2025: —उम्र सीमा कितना होना चाहिए?
बिहार STET में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स का उम्र न्यूनतम उम्र 21 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 45 वर्ष होना चाहिए और आरक्षित वर्गों की उम्मीदवार को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दिया जाएगा।

—Bihar stet exam date 2025: शैक्षणिक योग्यता कितना रखा गया है?
बिहार STET मैं आवेदन करने के लिए निम्न शैक्षिक योग्यता निम्न होनी चाहिए:—
• कैंडिडेट को किसी भी यूनिवर्सिटी या बोर्ड से संबंधित विषय में कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन पास होनी चाहिए।
• और कैंडिडेट को B.ED की डिग्री भी होनी चाहिए।
• कैंडिडेट के पास शारीरिक शिक्षक के पद के लिए B.P.E.D या D.P.ED होना चाहिए।
बिहार STET 2025:— आवेदन शुल्क कितना लगेगा?
बिहार STET में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को अपने कैटिगरी के अनुसार आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा जो कि इस प्रकार है:—
• UR/OBC/EWS:—
पेपर 1 के लिए ₹960
दोनों पेपर के लिए ₹1140
• SC/ST/PwBD:—
पेपर वन के लिए ₹760
दोनों पेपर के लिए ₹1140
Bihar stet exam date 2025: दस्तावेज क्या-क्या होना चाहिए?
बिहार STET मैं आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेज होनी चाहिए:—
• शिक्षा से संबंधित संपूर्ण दस्तावेज
• आधार कार्ड
• हस्ताक्षर
• निवास प्रमाण पत्र
• मोबाइल नंबर
• पासपोर्ट साइज फोटो
• ईमेल आईडी
• जाति प्रमाण पत्र
Bihar stet exam date 2025: —आवेदन फॉर्म कैसे भरें?
बिहार STET आवेदन फॉर्म भरने के लिए नियम स्टेप का फॉलो करना होगा:—

• सबसे पहले आधिकारिक औफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
• उसके बाद होम पेज पर ”Bihar STET 2025“ कलिंग पर क्लिक करना होगा।
• फिर उसके बाद ”Registration Form“ खुलकर आएगा जिसमें सभी जानकारी को सही-सही दर्ज करके रजिस्ट्रेशन पुरा करना है।
• उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन कर लेना है।
• लॉगिन करने के बाद ”Application Form“ खुलकर आएगा इसमें सभी मांगे का जानकारी को सही-सही दर्ज करना है।
• उसके बाद आवेदन फार्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड करना है।
• फिर उसके बाद अपने कैटिगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
• अंत में आवेदन फार्म को सबमिट कर देना है और प्रिंट आउट निकाल लेना है।
ऑफिसियल नोटिफिकेशन 👉 क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइट 👉 क्लिक करें
हमारे टेलीग्राम से जुड़े 👉 क्लिक करें
SSC CGL exam City Out: SSC CGL भर्ती का परीक्षा सेंटर जारी यहां देखें अपना स्टेटस