BPSC Computer Teacher Vacancy : कंप्यूटर शिक्षक के लिए 32 हजार पदों नई भर्ती Direct Apply
BPSC Computer Teacher Vacancy : दोस्तों क्या आपका भी सपना हैं कंप्यूटर शिक्षक बनने का तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बेहद लाभदायक हैं।
क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको BPSC Computer Teacher Vacancy के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं जिसके लिए आपको इसे अंत तक पढ़ना होगा तथा अंतिम में हम आपको महत्वपूर्ण लिंक प्रदान करेंगे जिसकी मदद से आप इस बहाली के लिए आवेदन कर सकेंगें ।

नए सत्र से 31291 मध्य विद्यालय में शुरू की जाएगी कंप्यूटर की पढ़ाई
छठी सातवीं और आठवीं कक्षा के छात्राओं को दी जाएगी कंप्यूटर शिक्षा
*पटना* :- नए शैक्षणिक सत्र से राज्य के 31 हजार 297 मध्य विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षा लागू होगी। इसकी व्यवस्था को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. एस. सिद्धार्थ ने प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की निर्देश दिया है। पहली बार प्रारंभिक विद्यालय स्तर पर लागू होने जा रही कंप्यूटर शिक्षा को एक विषय के रूप में भी पाठ्यक्रम में रखा जाएगा। साथ ही कंप्यूटर के बेसिक नालेज पर आधारित किताबें भी बच्चों को उपलब्ध कराई जाएंगी। बच्चों को सिखाने के लिए कंप्यूटर शिक्षक और एक्सपर्ट भी रखे जाएंगे।
शिक्षा विभाग के मुताबिक पहले चरण में 6th , 7th तथा 8th वर्ग छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा दी जाएगी। इसके बाद दूसरे चरण में तीसरी, चौथी एवं पांचवीं के स्टूडेंट को के बारे।
बेसिक ज्ञान दिया जाएगा। दूसरे चरण में सभी 40.566 प्राथमिक विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षा को लागू किया जाएगा। इस प्रकार राज्य के सभी 71 हजार 863 प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के बच्चे भी *माइक्रोसाफ्ट वर्ड ,एमएस ऑफिस , एक्सेल और पावर प्वाइंट* सहित अन्य विषयों की।
*:- *पाठ्यक्रम में विषय के रूप में होगा शामिल उपलब्ध होगी कंप्यूटर किताबें* ।
.शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने Primary school शिक्षा निदेशालय को दिया निर्देश।
बजट में होगा कंप्यूटर शिक्षा के लिए राशि का इंतजार
कस्बाई क्षेत्रों तक ही सीमित नहीं रखना है, बल्कि इसकी पहुंच अय सभी दूरदराज क्षेत्रों तक पहुंचाने की है। इसे ध्यान में रखाते हुए भी कप्यूटर शिक्षा सबंधी पाठ्यक्रम को बच्चों से जोड़ने का फैसला लिया गया है। इसी साल केंद्र सरकार ने भी बिहार के विद्यार्थियों को डेडीकेटेड टीवी चैनल पर शिक्षा दिलाने की सहमति दे दी है। Bihar Board अध्ययन सामग्री तैयार कराने में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) नई दिल्ली भी मदद देगी ।
माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षा लागू है जिसे एक विषय के रूप में पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है। इस विषय से संबंधित किताबें राज्य शिक्षा शौच एवं प्रशिक्षण परिषद ने तैयार और प्रकाशित की है, जो स्टूडेंट्स को उपलब्ध कराई जा रही हैं।
BPSC Computer Teacher Vacancy Details
BPSC Computer Teacher Vacancy : सभी पाठकों को बताते चले कि आपलोग ने ऊपर के सभी शब्द को ध्यानपुर्वक पढ़ा होगा तो यह जरूर समझे होंगे कि बिहार में सरकार द्वारा वर्ग 6th, 7th और 8th को कंप्यूटर शिक्षा देने की पूरी कोशिश शुरू कर दी गई हैं।
ऐसे में कुल 31297 पदों पर बहाली के लिए बहुत ही जल्द आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी ।
अगर आप लोग भी इस भर्ती को लेकर हमेशा एक्टिव रहना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े ।

BPSC Computer Teacher Vacancy Age Limit
BPSC Computer Teacher Vacancy के लिए आप सभी का आवेदक का उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 45 वर्ष के बीच होना चाहिए ।
BPSC Computer Teacher Vacancy आवेदन तिथि
BPSC Computer Teacher के पदों पर नई भर्ती का आवेदन प्रक्रिया 2025 के जनवरी से मार्च के बीच शुरू किए जा सकते हैं।
BPSC Computer Teacher Vacancy शैक्षणिक योग्यता
प्यारे साथियों आप सभी को बता दे कि इस बहाली के लिए योग्यता के बारे में फिलहाल कोई चर्चा नहीं की गई है , जैसे ही आवेदन की नोटिफिकेशन जारी की जाएगी आपको हमारे इसी बेवसाइट के द्वारा जानकारी मिल जाएगी या आप भर्ती बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर भी visit कर सकेंगे।
आर्टिकल का नाम | सरकारी नौकरी |
बोर्ड का नाम | बिहार बोर्ड |
नौकरी का नाम | कंप्यूटर शिक्षक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
Join Our Telegram | Click Here |
Download out paper | Click Here |
Railway Group D : रेलवे ग्रुप डी के पदों पर 34388 बहाली का नोटिफिकेशन Out
bpsc tre 4.0 computer teacher vacancy,bpsc tre 4.0 vacancy,bpsc tre 4.0 vacancy computer science,bpsc tre 4.0 computer teacher,bihar computer teacher vacancy tre 4.0,bihar computer teacher vacancy in tre 4.0,bihar tre 4.0 computer teacher vacancy 2024,bpsc tre 4.0 computer science,bpsc tre 4.0 class 6 to 8 computer teacher vacancy,bihar tre 4.0 computer teacher vacancy class 6 to8,bpsc computer teacher vacancy,bpsc computer teacher eligibility