BWSC post vacancy 2025: बिहार में महिलाओं के लिए स्पेशल भर्ती शुरू ऐसे करें Direct ऑनलाइन माध्यम से आवेदन
BWSC post vacancy 2025: नमस्कार दोस्तों दोस्तों अगर आप लोग भी बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और अगर आप लोग भी बरौनी अग्रेशन पास है तो आपके लिए एक शानदार है।
वैकेंसी आई है बिहार स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन में बहाली के लिए नोटिफिकेशन को जारी किया है दोस्तों यह बहाली उन अभ्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर है जो सरकारी नौकरी के तलाश में है।
BSWC Post Vacancy से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:-
• Total vacancy : 68 Seat
• Vacancy Name : BSWC
• Medium of application : Online
• Application start date : 9 May
• Last date to apply : 30 May
Bihar BSWC Vacancy Post By Post Seat ???
• Superintendent : 9 Seat
• Technical Assistant : 15 Seat
• Assistant Accountant : 3 Seat
• PCDO : 17 Seat
BWSC post vacancy 2025: Eligibility and Criteria -:
1 . सुपरिंटेंडेंट के पद लिए
• दोस्तों इस पद के लिए आवेदक को किसी भी विषय से स्नातक का डिग्री होना आवश्यक है
2 . टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए

• दोस्तों इसमें कृषि विषय में स्नातक का डिग्री होना अनिवार्य है।
3 . असिस्टेंट अकाउंटेड पद के लिए
• कॉमर्स सब्जेक्ट से स्नातक का डिग्री होना अनिवार्य है
• और एडवांस में कंप्यूटर या डिप्लोमा होना चाहिए।
4 . PCDO के पद के लिए
• हो तो इसमें आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है ।
BWSC post vacancy 2025:Age Limits ??
दोस्तों अगर इसमें एज लिमिट की बात करें तो आवेदक का न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 42 वर्ष होनी चाहिए।
BWSC post vacancy 2025: Application Fee ?
महिला और एससी एसटी वालों के लिए :-
• आवेदन शुल्क : 0 Rs
• सूचना शुल्क : 500 रुपया
जनरल और ओबीसी वालों के लिए :-
• आवेदन शुल्क : 850 रुपया
• सूचना शुल्क : 500 रुपया
• Total Fee : 1350 Rupees
BWSC post vacancy 2025: Salary :-
Superintendent , technical assistant , assistant accounted
इन सभी लोगों का पे लेवल 6 के तहत 9300 से लेकर 34800 और गेट पैड 4200 तक मिलेगा
BWSC post vacancy 2025: चयन प्रक्रिया?
• Tier -1 : CBT Exam
• Tier -2 : Written Exam
• Document Verification
BWSC post vacancy 2025: Important Documents?
• 10th Marksheet
• 12th or Graduation mark sheet and certificates
• Cast certificate
• EWS certificate
• NOC
• Experience certificate
Bihar BSWC Vacancy 2025 के लिए आवेदन कैसे करे?
• दोस्तों सबसे पहले आप लोग इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
• फिर आप लोगों को पंजीयन कारण के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड बनाकर लॉगिन करना होगा।
• फिर आप लोगों को apply Online वाले विकल्प चयन करना होगा।
• फिर आप लोगों को अपना जरूरी दस्तावेज और आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना होगा ।
• और अंतिम में आवेदन फार्म का फोटो कॉपी निकाल कर रख लेना है।
Important links
कौन-कौन से महिला इस बहाली के लिए आवेदन कर सकती है ??
दोस्तों आंगनवाड़ी महिला सुपरवाइजर के पदों पर भारती लेने के लिए महिलाओं के पास शिक्षा विभाग के द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से मैट्रिक कक्षा में उत्तीर्ण होना जरूरी है ।
और महिलाओं की उम्र की बात करें तो न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 45 वर्ष से कम होनी चाहिए तभी वे लोग इस फॉर्म को भरकर इसमें शामिल हो सकते हैं।
दोस्तों इस बहाली के लिए आवेदन करते समय महिला उम्मीदवारों को मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण मैट्रिक का सर्टिफिकेट और जाति प्रमाण पत्र,चरित्र प्रमाण पत्र एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट इत्यादि चीजों की जरूरत पड़ेगी,
और इसके अलावा साक्षात्कार में शामिल होने के समय अवैध को को इसका मूल दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।
आवेदन के लिए 👉 क्लिक करें
हमारे टेलीग्राम से जुड़े 👉 क्लिक करें