Indian Navy IT Vacancy 2025: इंडियन नेवी में 95,000 रुपए महीना वाले नौकरी का बहाली शुरू ऐसे करें आवेदन Link Active
इंडियन नेवी में शॉर्ट सर्विस कमिशन के तहत एग्जीक्यूटिव इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के पदों पर भर्ती आयोजित की जाएगी है इंडियन नेवी सक आईटी भारती का आयोजन 15 पदों के प्ले किया जा रहा है इंडियन नेवी ने सक आईटी भारती का आवेदन ऑनलाइन 2 अगस्त से 17 अगस्त 2025 तक किए जाएंगे।
Indian Navy IT Vacancy 2025: शुल्क कितना लगेगा?
इंडियन नेवी SSC आईटी भर्ती में सभी उम्मीदवार के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है, मतलब इस भर्ती के लिए सभी महिला एवं पुरुष उम्मीदवार निशुल्क आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
Indian Navy IT Vacancy 2025: उम्र सीमा कितना मांगा गया है?
इंडियन नेवी SSC आईटी भर्ती के लिए उम्मीदवार पुरुष एवं महिला का जन्म 2 जनवरी 2001 से लेकर 1 जुलाई 2006 के बीच होना चाहिए इसमें यह दोनों तिथियां भी शामिल की गई है।

Indian Navy IT Vacancy 2025: Highlights?
Name Of Post | Indian Navy IT |
Name Of Board | Indian Navy |
Apply Mode | Online |
Apply Date | 02/08/2025 |
Last Date | 17/08/2025 |
Indian Navy IT Vacancy 2025: शैक्षणिक योगिता कितना मांगा गया है?
• उम्मीदवार के 10वीं एवं 12वीं कक्षा में अंग्रेजी विषय में न्यूनतम 60% अंक होना चाहिए।
• उम्मीदवार के पास SSC, BTech, या Mtech कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग/कंप्यूटर इंजीनियरिंग/सूचना प्रौद्योगिकी सॉफ्टवेयर सिस्टम/साइबर सुरक्षा/सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन एंड नेटवर्किंग/कंप्यूटर सिस्टम एंड नेटवर्किंग/डाटा एनालिटिक्स/आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में से कोई एक विषय।
• MCA के साथ BCA या BSC मैं कंप्यूटर साइंस या सूचना प्रौद्योगिकी विषय होना चाहिए और न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 60% रखी गई है।
इंडियन नेवी SSC आईटी भर्ती 2025:-भर्ती में चयन प्रक्रिया?
इंडियन नेवी SSC आईटी भारती के लिए उम्मीदवार का चयन आवेदन फार्म की शॉर्ट लिस्टिंग के बाद SSC इंटरव्यू, मेडिकल , दस्तावेज सत्यापन और फाइनल मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा।
Indian Navy IT Vacancy 2025:आवेदन फॉर्म कैसे भरें?
इंडियन नेवी SSC आईटी भर्ती 2025 मैं आवेदन फॉर्म भरने के लिए लिखित स्टेप का फॉलो करना होगा:-
• सबसे पहले इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
• उसके बाद होम पेज पर इंडियन नेवी SSC आईटी भारती की ऑफिशल नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ लेना है।
• उसके बाद होम पेज पर ही रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना है।
• रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है ।
• उम्मीदवार को आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भरनी है।
• अपने सभी जरूरी दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, एवं हस्ताक्षर अपलोड करनी होंगे।
• सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन फार्म को फाइनल सबमिट कर देना है।
• अंत में आवेदन फार्म का एक प्रिंटआउट निकाल लेना है।
ऑफिसियल वेबसाइट 👉 क्लिक करें
हमारे टेलीग्राम से जुड़े 👉 क्लिक करें
indian navy vacancy 2025, indian navy 2025 vacancy, indian navy new vacancy 2025, indian navy new vacancy 2025 iti, indian navy mr new vacancy 2025, indian navy group c vacancy 2025, indian navy officer vacancy 2025, indian navy civilian vacancy 2025, indian navy technician vacancy 2025, indian navy agniveer mr vacancy 2025, indian navy civilian new vacancy 2025, indian navy ssr/mr 2025 vacancy out, indian navy sailor 741 new vacancy 2025, indian navy new techanical vacancy 2025