Mukhyamantri pratigya Yojana 2025: 12वीं, स्नातक पास को मुख्यमंत्री देंगे ₹6000 महीना ऐसे करें घर बैठे आवेदन।
Mukhyamantri pratigya Yojana 2025: नमस्कार दोस्तों आज के इस अक्षर में आपका स्वागत है, हम आपको बताएंगे की बिहार सरकार के तरफ से एक नई “मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना” के नाम से शुरू किया गया है इस योजना के तहत सरकार के तरफ से सभी पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को इंटर्नशिप करने का मौका दिया जाएगा।
इसके तहत सरकार की तरफ से 12वीं पास स्नातक पास युवाओं को इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा इसके साथ ही युवाओं को हर महीने कुछ स्टाइपेंड दिए जाएंगे।
इस योजना के बारे मे संपूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताएंगे।
Mukhyamantri pratigya Yojana 2025 बिहार मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना 2025
बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के तरफ से इस योजना का शुरुआत किया गया है, इस योजना का उद्देश्य राज्य में युवाओं को शिक्षा के बाद अनुभव देने की है मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना से युवाओं को अपने करियर की तैयारी करने में मदद मिलेगी।

माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षित युवाओं को राज्य के MSME, सार्वजनिक उपक्रमों व सरकारी संस्थानों में इंटर्नशिप हेतु नियोजन एवं आर्थिक सहायता भत्ता मिलेगा।
Mukhyamantri pratigya Yojana 2025 overall?
आर्टिकल का नाम | सरकारी योजना |
योजना का नाम | मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना |
योजना का लाभ | 12th graduate pass |
सहायता राशि | 4,000 या 6,000 |
अवधि | प्रत्येक महीना |
कितने दिन तक | 1 वर्ष तक |
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना 2025:- इस योजना के तरफ मिलने वाले लाभ क्या-क्या है?
इस योजना के तहत इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को हर महीने 4000 से लेकर ₹6000 भी दिए जाएंगे इसके साथ युवाओं को अतिरिक्त भत्ता भी दिया जाएगा और इसके साथ ही युवाओं को शैक्षणिक योग्यता के अनुसार पैदा पैसा दिया जाएगा जो इस प्रकार है:-
• 12वीं पास/प्रमाणित प्रशिक्षणार्थी:- ₹4000/-
• ITI/डिप्लोमा पास:- ₹5000/-
• स्नातक/स्नातकोत्तर:- ₹6000/-
इस योजना के तहत युवाओं का चयन अपने गृह जिले से दूसरे जिले में होता है तो 3 महीने तक अतिरिक्त ₹2000 हर में सरकार भुगतान करेगी।
इंटर्नशिप के तहत युवा का चयन अगर राज्य के बाहर इंटर्नशिप के लिए होता है तो यह अतिरिक्त राशि ₹5000 दी जाएगी।
• गृह जिले से बाहर इंटर्नशिप पर:- ₹2000/- प्रति माह
• राज्य से बाहर इंटर्नशिप:- ₹5000/-प्रति माह
Mukhyamantri pratigya Yojana 2025 इस योजना के लाभ लेने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
• अभी तक बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए।
• 12वीं पास, ITI , डिप्लोमा,KYP, आदि से 6 मा का प्रशिक्षण या स्नातक और स्नातकोत्तर।
• सीमा 18-28 वर्ष तक होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना 2025:- इंटर्नशिप देने वाले संस्थानों के पात्रता?
• बिहार के उधम/MSME जो सरकारी पोर्टल पर पंजीकृत हो।
• कम से कम 3 साल पुरानी इकाई हो
• केंद्र/राज्य सरकार PSU भी भाग ले सकती है।
Mukhyamantri pratigya Yojana 2025 आवेदन प्रक्रिया?
इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए आवेदन को लेकर जल्दी “Online” आवेदन शुरू किए जाएंगे। इसके लिए आवेदन जल्दी ऑफिशल वेबसाइट का लिंक जारी किया जाता है, जिसके बाद इच्छुक विद्यार्थी “Online” के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऐसे युवा जो इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते हैं।
उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा जैसे ही विभाग के द्वारा इस कॉलिंग के जारी किया जाएगा उसके बारे में सबसे पहले हमारे वेबसाइट के दौरान बता दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना 2025:-किस प्रकार से युवाओं को मिलेगा लाभ?
विभाग के तरफ से मिली जानकारी के अनुसार अगले 5 वर्ष में एक लाख 5000 युवाओं को इसका लाभ दिया जाएगा पहले 5000 और अन्य वर्ष में 20-20 हजार युवाओं का चयन किया जाएगा “मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना” के तहत बिहार के अंदर स्थापित कंपनियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
ऑफिसियल वेबसाइट 👉 Coming Soon
हमारे टेलीग्राम से जुड़े 👉 क्लिक करें
PM kisan 20th Installment 2025: पीएम किसान सम्मान निधि का 2000 रुपया जमा ऐसे देखें अपना स्टेटस?