Narega Vacancy 2025 : नरेगा विभाग में विभिन्न पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन Out ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
Narega Vacancy 2025 : नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपका स्वागत है अगर भी नरेगा में नौकरी पाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल केवल आपके लिए इसे अंतिम तक जरूर पढ़िए तथा अंत में इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण लिंक प्रदान करेंगे जिसकी सहायता से आप इस बहाली का नोटिफिकेशन तथा आवेदन का लाभ ले सकेंगे।
राजस्थान नरेगा भर्ती का 2600 पदों पर Notification जारी कर दिया है जिसके लिए महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भर सकते हैं इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 8 January से 6 February 2025 तक भरे जाएंगे।
Narega Vacancy 2025
राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है राजस्थान में महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण विकास विभाग के लिए 2600 पदों पर भर्ती का Notification जारी कर दिया है इस भर्ती का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा किया जा रहा है इसमें संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक के 2200 पद और संविदा लेखा सहायक के 400 पद रखे गए हैं।
Narega Vacancy 2025 का पद बहाली
राजस्थान नरेगा बहाली का आयोजन संविदा के आधार पर किया जा रहा है इस भर्ती में महिला एवं पुरुष उम्मीदवार को एसएसओ (SSO) पोर्टल के माध्यम से ONLINE आवेदन फॉर्म भरना होगा ।
इसमें संविदा पदों के लिए योग्य उम्मीदवार को अलग-अलग आवेदन करना होगा इस भर्ती में संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक एवं संविदा लेखा सहायक के पदों पर चयनित होने पर 16900 रुपए वेतन दिया जाएगा इस भर्ती के लिए online आवेदन फॉर्म 8 January से शुरू हो गए हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 February 2025 तक रखी गई है।
Narega Vacancy 2025 का आवेदन शुल्क कितना लगेगा?
इस Narega Vacancy 2025 में सामान्य वर्ग एवं अन्य राज्यों के उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए रखा गया है जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और समस्त दिव्यांगजन उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए रखा गया है ।
इसमें उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान online माध्यम से करना होगा लेकिन पूर्व में एकबारीय पंजीयन शुल्क जमा करवा चुके online से दोबारा शुल्क देय नहीं होगा।
Narega Vacancy 2025 में आयु सीमा कितना होना चाहिए?
इस में उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक रखी गई है इसमें आयु की गणना 1 January 2024 को आधार मानकर की जाएगी जबकि आरक्षित वर्गों को राज्य सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।
Narega Vacancy 2025 में शैक्षणिक योग्यता कितना होना चाहिए?
इस बहाली में संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक पद पा लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री बीई / बीटेक या डिप्लोमा या कृषि इंजीनियरिंग में बीई / बीटेक डिग्री होनी चाहिए जबकि संविदा लेखा सहायक पद के लिए आवेदक मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक होना चाहिए
राजस्थान नरेगा भर्ती में चयन प्रक्रिया?
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल के आधार पर किया जाएगा इसमें बोर्ड द्वारा संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक पद के लिए परीक्षा 18 मई 2025 को एवं संविदा लेखा सहायक पद के लिए परीक्षा 16 जून 2025 को आयोजित की जाएगी।
राजस्थान Narega Vacancy 2025 में आवेदन प्रक्रिया ?
राजस्थान नरेगा भर्ती के लिए उम्मीदवार को एसएसओ पोर्टल के माध्यम से online आवेदन फॉर्म भरना होगा लेकिन आवेदन करने से पहले official Notification को पूरा देख लेना है इसके बाद Apply Online पर क्लिक करना है।
उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी होगी इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज पासपोर्ट साइज फोटो एवं सिग्नेचर को upload करना होगा फिर अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी भरने के बाद फाइनल submit करें अंत में आवेदन फॉर्म का print Out निकाल कर सुरक्षित रखें उम्मीदवार को निर्धारित की गई समय सीमा को ध्यान में रखकर ही आवेदन करना होगा।
आवेदन के लिए | क्लिक करें |
नोटिफिकेशन देखे | क्लिक करें |
हमारे टेलीग्राम से जुड़े | क्लिक करें |
rajasthan narega gramin samvida new vacancy 2025,nrega vacancy 2025,new vacancy 2025,rajasthan mahatma gandhi narega samvida bharti 2025,rajasthan samvida new vacancy 2025,rajasthan nrega bharti 2025,mgnrega recruitment 2025,narega vacancy,nrega new vacancy 2025,new vacancy 2025 in rajasthan,nrega bharti 2025,mahatma gandhi narega bharti 2025,#mgnrega vacancy 2025,rajasthan samvida lekha sahayak new vacancy 2025,rajasthan manrega guarantee yojana 2025,govt jobs 2025,government jobs 2025,new vacancy 2025,govt job vacancy 2025,upcoming government jobs 2025,upcoming govt jobs 2025,job vacancy 2025,upcoming government exams 2025,govt vacancy 2025,upcoming government job vacancy 2025,new govt job 2025,latest govt jobs 2025,top 5 govt job vacancy in 2025,govt job 2025,upcoming govt job vacancy 2025,latest government jobs 2025,10th pass govt jobs 2025,government vacancy 2025,bank exams 2025