National Scholarship Yojna 2024
साथियों भारत में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की लिए नेशनल स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की है जिसके अंतर्गत ऐसे बच्चे जिनका आर्थिक स्थिति कमजोर है उनको सरकार द्वारा सहायता के रूप में स्कॉलरशिप दी जाती है तो आइए जानते है कि इस योजना का लाभ हम कैसे ले सकेंगे आवेदन कैसे करेंगे ।।
.इस पोस्ट में आपको निम्न जानकारी मिलेगी
. National Scholarship (NSP) क्या है ?
.इस योजना से क्या लाभ मिलता हैं?
. किस किस वर्ग के बच्चों को दी जाती है?
.Document क्या लगेगा ?
. स्कॉलरशिप कितना मिलता हैं?
. आवेदन फॉर्म कैसे भरें ?
.National Scholarship (NSP) क्या है:- साथियों आप सभी को बता दे वैसे बच्चे जिनका आर्थिक स्थिति कमजोर है लेकिन वे उच्य शिक्षा पाना चाहते है ऐसे बच्चो के लिए सरकार ने नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल को लॉन्च किया है जिसे आप (NSP) भी का सकते है। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को सहायता के रूप में लगभग 75,000 रुपए तक का स्कॉलरशिप दिया जाता है। इसे दो भागों में रखा गया है एक भाग वर्ग 1 से 10 तक के लिए एवं दूसरा 11 वीं के बाद के वर्गों के लिए।।
. इस योजना से क्या लाभ मिलता हैं:- दोस्तों इस योजना से आपको यह लाभ मिलेगा कि अगर आपका आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है तथा आप उच्य शिक्षा पाना चाहते हैं तो इस योजना का लाभ लेकर आप अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं।।
. किस किस वर्ग के बच्चों को दी जाती हैं:- यह नेशनल स्कॉलरशिप योजना को दो भागों में बाटा गया है
. पहला 1 से 10 वर्ग के लिए
. दूसरा 11 वीं कक्षा के बाद के लिए
.Document क्या लगेगा:- साथियों इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी जिसे आपको official portal पर verify करना होगा :-
. आधार कार्ड
. सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र
. जाति प्रमाण पत्र
. आय प्रमाण पत्र
. आवासीय/निवास प्रमाण पत्र
. बैंक खाता का विवरण
. पासपोर्ट साइज दो फोटो
Name of Yojna | National Scholarship |
Apply Mode | Online |
Apply Date | Start |
Last Date | Coming Soon |
Who Can Apply | All Students |
Apply Documents | Read this Post |
Scholarship Pay | 75,000 |
Apply Place | All India |
.स्कॉलरशिप कितना मिलता हैं:- दोस्तो नेशनल स्कॉलरशिप योजना के तहत आपको लगभग 75 हजार रुपए तक की सहायता राशि सरकार द्वारा प्राप्त हो सकती है।
.आवेदन फॉर्म कैसे भरें:- साथियों आवेदन फॉर्म भरने के लिए आपको नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के ऑफिशियल साइट पर जाना होगा एवं वही आपको register का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके और वहां पर सभी डिटेल्स डालकर अपना डॉक्युमेंट को अपलोड करना होगा उसके पश्चात आप अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट कर सकेंगे । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आवेदन करें।।
Official Site | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join YouTube | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
हमारा उद्देश्य:- साथियों udaystudypoint.com एक ओरिजिनल साइट है इसपर दी गई जानकारी आपको हमेशा सही मिलेगी ।। परन्तु आज कल बहुत ही फर्जी साइट चल रही तो आप सभी किसी फर्जी साइट पर अपना कोई भी document अपलोड न करें ।। हमेशा इस साइट पर दी गए ऑफिशियल साइट का लिंक ही उपयोग करें।।
धन्यवाद ❤️❤️ साथियों