New Pashupalan Vibhag Bharti : भारतीय पशुपालन विभाग में सीधी भर्ती शुरू ऐसे करें Direct ऑनलाइन माध्यम से आवेदन
New Pashupalan Vibhag Bharti : नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपका स्वागत है हम आपको बताएंगे कि भारतीय पशुपालन निगम में 10वीं पास 2152 पदों पर भर्ती का Notification जारी कर दिया है जिसके लिए महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार online आवेदन कर सकते हैं ।
जिसकी संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दी गई हैं इसलिए इसे अंतिम तक जरूर पढ़िए तथा अंत में इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण लिंक प्रदान करेंगे जिसकी सहायता से आप अपने मोबाइल से आवेदन कर सकेंगे।

New Pashupalan Vibhag Bharti भारतीय पशुपालन निगम भर्ती में आवेदन शुल्क कितना लगेगा?
इस बहाली में पशुधन निवेश अधिकारी पद के लिए आवेदन शुल्क 944 रुपए, पशुधन फार्म निवेश सहायक पद के लिए 826 रुपए और पशुधन फॉर्म संचालक सहायक पद के लिए 708 रुपए रखा गया है इसमें सभी उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क सामान रखा गया है जिसका भुगतान उम्मीदवार को online माध्यम से करना होगा।
भारतीय पशुपालन निगम भर्ती में उम्र सीमा कितना होना चाहिए?
New Pashupalan Vibhag Bharti पशुधन फार्म संचालक सहायक पद के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तक रखी गई है जबकि पशुधन फार्म निवेश अधिकारी के लिए उम्र सीमा 21 से 45 वर्ष और पशुधन फार्म निवेश सहायक के लिए 21 से 40 वर्ष तक रखी गई है।
New Pashupalan Vibhag Bharti भारतीय पशुपालन निगम भर्ती में शैक्षणिक योग्यता कितना होना चाहिए?
इस भर्ती में पशुधन फार्म संचालक सहायक पद के लिए आवेदक 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए जबकि पशुधन फार्म निवेश सहायक पद के लिए 12वीं पास होना चाहिए इसके अलावा पशुधन फार्म निवेश अधिकारी पद के लिए उम्मीदवार यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए।
New Pashupalan Vibhag Bharti भारतीय पशुपालन निगम भर्ती में चयन प्रक्रिया?
New Pashupalan Vibhag Bharti में आवेदकों का चयन online परीक्षा, साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल के आधार पर किया जाएगा ।
इसमें online परीक्षा की तिथि और समय Notification की नोटिफिकेशन तिथि के एक माह के बाद आवेदक की रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी। इसमें लिखित परीक्षा 50 अंक की और साक्षात्कार परीक्षा भी 50 अंक की होगी।
भारतीय पशुपालन निगम भर्ती में आवेदन कैसे करें ?
भारतीय पशुपालन निगम भर्ती New Pashupalan Vibhag Bharti के लिए उम्मीदवार को online मोड में आवेदन करना होगा।
इसके लिए सबसे पहले भारतीय पशुपालन निगम की आधिकारिक website पर जाना है ।
फिर रिक्रूटमेंट ऑप्शन में भारतीय पशुपालन निगम भर्ती 2025 के आधिकारिक Notification को पूरा देख लेना है ।
और अपनी पात्रता को सुनिश्चित कर लेना है इसके बाद अभ्यर्थी को APPLY Online पर क्लिक करना है।

उम्मीदवार को आवेदन मांगे गय सभी जानकारी सही-सही भरनी है इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके upload करने हैं ।
फिर अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा इसके बाद आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी दोबारा चेक करना है और इसे फाइनल submit कर दें ।
आवेदन फॉर्म का print out निकाल कर रख लेंना है। क्योंकि अगली प्रक्रिया में इसकी मांग की जा सकती है।
ऑफिसियल वेबसाइट 👉 क्लिक करें
ऑफिसियल नोटिफिकेशन 👉 क्लिक करें
हमारे टेलीग्राम से जुड़े 👉 क्लिक करें