Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

---Advertisement---

QR voter Card download 2025: वोटर कार्ड qr वाला डाउनलोड कैसे करें?

udaystudypoint

By udaystudypoint

Published On:

QR voter Card download 2025

QR voter Card download 2025: वोटर कार्ड qr वाला डाउनलोड कैसे करें?

QR voter Card download 2025: अगर आपके पास भी पुराना वोटर कार्ड है और आप भी भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा जारी QR कोट वाला न्यू वोटर कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो अब आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, अब अपने मोबाइल फोन से ही भारतीय निर्वाचन आयोग कि वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।

डाउनलोड QR वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन की सुविधा न केवल समय बचाती है, बल्कि यह आपको सुरक्षित और डिजिटल रूप से अपने वोटर कार्ड को स्टोर करने की सुविधा भी देती है।

डाउनलोड QR वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन का क्या महत्व है?

डाउनलोड QR वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन की सुविधा में वोटर कार्ड से जुड़ी बहुत सारे समस्याओं को हल किया है, पहले वोटर कार्ड प्राप्त करने या उसमें सुधार करवाने के लिए लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन अब यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है।

QR voter Card download 2025
QR voter Card download 2025

यदि आप सुधार करवाना चाहते हैं तो “Voter Helpline App और National Voters Services Portal” के जरिए आप कुछ ही समय में अपना QR कोट वाला वोटर कार्ड “Download” कर सकते हैं यह डिजिटल वोटर कार्ड न केवल मतदान के लिए मन है बल्कि इसे आप “Digilocker” में भी स्टोर कर सकते हैं जिससे कागजी कार्ड होने का डर खत्म हो जाता है।

यह प्रक्रिया पूरी तरह से मुक्त है इसे कोई भी 18 वर्ष से अधिक उम्र का भारतीय नागरिक इस्तेमाल कर सकता है बशर्ते वह मतदाता सूची में पंजीकृत हो यह सुविधा विशेष रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो बार-बार अपने वोटर कार्ड को हार्ड कॉपी खो देते हैं, और तुरंत उन्हें वोटर कार्ड की जरूरत पड़ती है।

QR voter Card download 2025: “Voter Helpline App” से डाउनलोड कैसे करें?

डाउनलोड QR वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले “Voter Helpline App” डाउनलोड करना होगा यह एप्लीकेशन “Google Play Store” और एप स्टोर पर उपलब्ध है।QR voter Card download 2025

• अपने स्मार्टफोन में “Google Play Store” खोले।

• सर्च बार में “Voter Helpline App” सर्च करें और उसे डाउनलोड करें।

• अधिकारिक “Election commission of India”की ओर से जारी एप्लीकेशन “download” करें। 

• एप्लीकेशन ओपन करें और “Nwe User” विकल्प पर क्लिक करें। 

• रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर,Emil id, और कैप्चा कोड दर्ज करें। 

• प्राप्त “OTP” को दर्द करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करें।QR voter Card download 2025

Not:- रजिस्ट्रेशन पूर्ण होने के बाद आपको लोगों डिटेल्स मिल जाएगी जिन्हें सुरक्षित रखें। 

QR voter Card download 2025: स्टेप बाय स्टेप प्रतिक्रिया?

QR वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित स्टेप का फॉलो करना होगा:-

• “Voter Helpline App” खोल और अपने मोबाइल नंबर और “Password” का उपयोग करके लॉगिन करें लॉगिन करने के बाद आपको डैशबोर्ड दिखाई देगा।

 

• डैशबोर्ड का ” Download E-EPIC का विकल्प ढूंढे और उसे पर क्लिक करें। 

• आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे “E-EPIC नंबर, रेफ्रेंस नंबर, या ” Personal Details इनमें से कोई एक विकल्प चुनने और आवश्यक जानकारी दर्ज करें। 

• जानकारी दर्ज करने के बाद वोटर कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक”OTP” आएगा इसे दर्ज करें और “Veriy& Download E-EPIC पर क्लिक करें। 

• सत्यापन होने के बाद आपका कर कोड वाला वोटर कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा इसे “PDF” फॉर्मेट में ” Download” कर सकते हैं।QR voter Card download 2025

ऑफिसियल वेबसाइट 👉 क्लिक करें 

हमारे टेलीग्राम से जुड़े 👉 क्लिक करें 

Bihar jeevika Recruitment 2025: बिहार जीविका में बड़ी बहाली शुरू ऐसे करें आवेदन अपने मोबाइल से एक क्लिक में?

udaystudypoint

udaystudypoint

Uday Study Points Experience: 4 years of blogging With four years of experience in blogging, UDAY STUDY POINT is dedicated to providing valuable educational content and insights. Passionate about helping students and young professionals, we strive to make complex information accessible and engaging for everyone.

Leave a Comment