Railway Coach Factory Vacancy 2025 : रेल कोच में बिना परीक्षा दसवीं पास का सीधा भर्ती Apply Now
रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला द्वारा ग्रुप डी के पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है इस भर्ती के लिए 10वीं पास महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं इसमें ऑफलाइन माध्यम से आवेदन फार्म मांगे गए हैं यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत की जाएगी इसलिए खेल व्यवस्था वाले आवेदक ही आवेदन कर सकते हैं।
रेल कोच फैक्ट्री भर्ती में ग्रुप डी हेल्पर खलासी गेटमैन और टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती ली जाएगी इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 4 जनवरी से शुरू हो चुके हैं और Apply करने की Last Date की बात करें तो 3 Feb 2025 तक रखी गई है रेल कोच फैक्ट्री ग्रुप डी भर्ती के अनुसार कुल 23 खाली पदों को भरना है इसमें खेल योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी को निर्धारित की गई समय सीमा को ध्यान में रखकर Apply करना होगा ।
Railway Coach Factory Vacancy 2025 लिए आवेदन शुल्क क्या हैं?
इस भर्ती में जेनरल , OBC , EWS , category के लिए आवेदन शुल्क ₹500 रुपए रखे गए हैं बल्कि ट्रायल एग्जाम में शामिल होने पर 4 हज़ार का refund कर दिया जाता है जब के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति बैकवर्ड एक्स सर्विसमैन और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क ₹250 रखे गए हैं लेकिन ट्रायल एग्जाम में शामिल होने पर पूरी Fees Refund कर दी जाएगी
Railway Coach Factory Vacancy 2025 के लिए आयु सीमा ?
इस नई बहाली के लिए उम्मीदवार के न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष रखी गई है इसमें आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के अनुसार ही की जाएगी सरकारी मापडंडों के अनुसार रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिक उम्र सीमा मे छूट का प्रावधान दिया जाएगा ।
Railway Coach Factory Vacancy 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता ?
Railway Coach Factory Vacancy 2025 पद के लिए शैक्षिक योग्यता की बात करें तो दसवीं पास और टेक्नीशियन के लिए दसवीं पास के साथ-साथ आईटीआई रखी गई है जबकि खेल योग्यता की विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर लेना होगा।
Railway Coach Factory Vacancy 2025 का चयन प्रक्रिया?
इस भर्ती में आवेदक का चयन शैक्षणिक योग्यताएं स्पोर्ट्स ट्रायल एवं फिजिकल फिटनेस टेस्ट खेल प्रमाण पत्र डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन मेडिकल के आधार पर किए जाएंगे।
Railway Coach Factory Vacancy 2025 का आवेदन कैसे करें?
इस भर्ती के लिए आवेदक को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन फार्म को भरना होगा लेकिन आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन को पूरा देख लेना है इसके बाद आपको आवेदन फार्म को डाउनलोड करना है और उसका प्रिंट आउट कर लेना है।
आवेदक को आवेदन फार्म में मांगी गई सारी जानकारी सही से भरनी होगी इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेजों की सत्यापित फोटो प्रति फॉर्म के साथ लगानी होगी फिर आवेदन शुल्क की रसीद लगानी होगी इसके बाद निर्धारित प्रारूप में दिए गए पत्ते पर आवेदन फार्म को भेज देना है आवेदक का आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि तक या उससे पहले भी प्राप्त हो जाना चाहिए आवेदकों को समय सीमा का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए।
आवेदन फॉर्म Start : 4 January 2025 से
आवेदन करने की आखिरी तारीख : 3 Feburary 2025
Official Notification : क्लिक करें
हमारे टेलीग्राम से जुड़े। क्लिक करें
Railway Teacher Recruitment : रेलवे में शिक्षक पदों पर बंपर बहाली का Notification जारी
railway coach factory vacancy 2024,railway coach factory vacancy,rail coach factory kapurthala new vacancy 2025,railway new vacancy 2025,rail coach factory,railway group d vacancy 2025,railway sports quota vacancy 2025,railway group d vacancy,railway coach factory salary 2024,railway coach factory,indian railway coach factory,rail coach factory jhansi vacancy,railway scr apprentice vacancy 2025,railway coach factory apprentice 2024,jhansi coach factory vacancy