Railway Teacher Vacancy 2025 : रेलवे में शिक्षक की बड़ी बहाली आवेदन शुरू Apply Now
Railway Teacher Vacancy 2025 : प्यारे साथियों अगर आप लोग भी रेलवे में नौकरी पाना चाहते हैं तो बता दे कि रेलवे बोर्ड ने शिक्षक पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी आपको आज हम अपने इस नए आर्टिकल की माध्यम से देना चाहते हैं जिसके लिए आप सभी इसे अंत तक जरूर पढ़िए एवं अंतिम में इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण लिंक प्रदान करेंगे जिसकी सहायता से आप बहाली से जुड़ी नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकेंगे।
Railway Teacher Vacancy 2025 के तहत 1036 पदों पर नोटिफिकेशन जारी ।
रेलवे द्वारा मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कोटियों के विभिन्न पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं इसमें विभिन्न विषयों के स्नातकोत्तर शिक्षक के 187 पद, वैज्ञानिक पर्यवेक्षक के तीन पद, विभिन्न विषयों के प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के 338 पद, मुख्य विधि सहायक के 54 पद, लोक अभियोजक के 20 पद, शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक के 18 पद एवं वैज्ञानिक सहायक के दो पद रखे गए हैं।

Name Of Post | Govt Job |
Name Of Board | Indian Railway |
Job Name | Railway Teacher |
Apply Mode | Online |
Start Date | 07/01/2025 |
Last Date | 06/02/2025 |
इसके अलावा कनिष्ठ अनुवादक के 130 पद, वरिष्ठ प्रचारक निरीक्षक के तीन पद, कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक के 59 पद, लाइब्रेरियन के 10 पद, संगीत अध्यापिका के तीन पद, विभिन्न विषयों के प्राथमिक रेलवे शिक्षक के 188 पद, सहायक? अध्यापिका के दो पद, प्रयोगशाला सहायक के 7 पद एवं लैब सहायक ग्रेड तृतीय के 12 पद रखे गए हैं रेलवे टीचर भर्ती के लिए Online आवेदन फार्म 7 January से शुरू हो जाएंगे और कैंडीडेट्स 6 February 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
Railway Teacher Vacancy 2025 में आवेदन शुल्क कितना है?
इस भर्ती में सामान्य, OBC और EWS वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹500 रखा गया है जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए रखा गया है उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान online माध्यम से करना होगा।
Railway Teacher Vacancy 2025 में आयु सीमा कितना है ?
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु पदों के अनुसार 48 वर्ष तक होना चाहिए। इसमें आयु की गणना नोटिफिकेशन के अनुसार की जाएगी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी ।
Railway Teacher Vacancy 2025 में शैक्षणिक योग्यता कितना होना चाहिए?
इस भर्ती में पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है जिसकी विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं इसमें शिक्षक पद के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में b.Ed या डीएलएड भी होना चाहिए।
Railway Teacher Vacancy 2025 का चयन प्रक्रिया?
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का चयन कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम, स्किल टेस्ट या टाइपिंग टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल के आधार पर किया जाएगा।

Railway Teacher Vacancy 2025 का आवेदन प्रक्रिया क्या है?
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को Online आवेदन करना होगा। इसमें आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन को पूरा देख लेना है और अपनी पात्रता को सुनिश्चित कर लेना है इसके बाद अप्लाई करना है।
अभ्यर्थियों को आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज पासपोर्ट साइज Photo एवं सिग्नेचर को अपलोड करना है फिर अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है इसके बाद आवेदन फार्म फाइनल सबमिट करें और इसका प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रखें।
Notification Download | Click Here |
Join Our Telegram | Click Here |
Railway Group D Vacancy 2025 : रेलवे बोर्ड ने Group D पदों के लिए योग्यता में किया बदलाव
railway teacher vacancy 2025,railway teacher vacancy,railway new vacancy 2025,railway teacher vacancy 2024,railway group d vacancy 2025,railway group d new vacancy 2025,railway teacher recruitment 2025,railway teacher bharti,railway group d vacancy,railway tgt pgt vacancy 2025,railway prt teacher vacancy 2024,rrb group d new vacancy 2025,railway vacancy 2025,railway recruitment 2025,rrb teacher vacancy 2025,railway teacher recruitment 2024
railway jobs 2024,railway new vacancy 2024,railway jobs,pak railway jobs 2024,railway jobs 2025,pakistan railway jobs 2024,how to get railway jobs telugu,railway recruitment 2024,pakistan railway jobs,railway recruitment,railway vacancy 2024,railway jobs 2024 telugu,railway jobs after degree in telugu,railway,pak railway jobs,pakistan railways jobs,railway ntpc new vacancy 2024,railway jobs after 10th class in telugu,pakistan railway latest jobs