Ration Card eKYC : राशन कार्ड का eKYC मोबाइल से करें मात्र एक क्लिक में ।
Ration Card eKYC की सम्पूर्ण जानकारी :
Ration Card eKYC : क्या आप भी अपने राशन कार्ड E केवाईसी का स्टेटस घर बैठे हैं चेक एवं डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल केवल आपके लिए हैं जिसमें हम आपको स्टेप बाय स्टेप Ration Card eKYC के बारे संपूर्ण जानकारी देंगे ।
जिसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा तथा अंतिम में हम आपको कुछ महत्वपूर्ण लिंक प्रदान करेंगे जिसकी मदद से आप Ration Card eKYC चेक कर सकेंगे।
साथ ही साथ आप सभी को बताएंगे की राशन कार्ड ई केवाईसी स्टेटस को मेरा राशन App 2.0 की मदद से चेक के लिए जरूरी है आपका आधार कार्ड में आपका चालू मोबाइल नंबर लिंक हो ताकि आप आसानी से ओटीपी वेरीफिकेशन करके मेरा राशन 2.0 में लॉगिन कर सके और अपना E केवाईसी स्टेटस को देख सकेंगे।।
Ration Card eKYC Details
प्यारे साथियों आज के समय सही तरीके से देखा जाए तो सरकार द्वारा दी जाने वाली राशन लोगो के लिए कभी महत्वपूर्ण हैं लेकिन सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले नए नियम के अनुसार ration Card eKYC जरुरी है अगर आप यह नहीं करते है आपका राशन कार्ड या राशन हमेशा के लिए बंद भी किया जा सकता हैं ।
ऐसे में आप इस आर्टिकल की सहायता से Ration Card eKYC Status से लेकर eKYC को पूरा करने तक की सारी प्रक्रिया को समझ सकेंगे ।
Ration Card eKYC Status कैसे चेक करें?
राज्य के सभी राशन कार्ड धारक जो की अपने राशन कार्ड ईकेवाईसी स्टेटस चेक करना चाहते हैं कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार से है –
Step 1 – सबसे पहले मेरा राशन 2.0 ऐप को डाउनलोड व इंस्टॉल करें
• Ration Card eKYC Status चेक करने के लिए आप सभी राशन कार्ड धारकों को सबसे पहले स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा
• अब यहां पर आपको सर्च बॉक्स में ही आपको मेरा राशन 2.0 ऐप को टाइप करके सर्च करना होगा।
• सर्च करने के बाद आपको अप मिल जाएगा और
• अंत में अब आपको अपने ऐप को डाउनलोड व इंस्टॉल कर लेना होगा आदि
Step 2 – आधार बेस्ट ओटीपी सत्यापन करके एप में लॉगिन करें और अपना ई केवाईसी स्टेटस चेक करें
• ऐप को सफलतापूर्वक इंस्टॉल करने के बाद आपको ऐप को ओपन करना होगा ।
• अब आपको ऐप को ओपन करना होगा जिसके बाद उसका एक नया पेज खुलेगा ।
• अब यहां पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड को दर्ज करके सेंड ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करना होगा
• क्लिक करने के बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा जिसे आपको दर्ज करना होगा ।
• इसी के बाद आपको अपना M pin सेट करना होगा और Procced के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
• इसके बाद आपके सामने इसका नया डैशबोर्ड खुल जाएगा
• यहां पर आपको family details का विकल्प होगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा
• क्लिक करने के बाद आपके राशन कार्ड में जुड़े सभी सदस्यों की जानकारी देखने को मिल जाएगी और
• अंत में यही पर आपको राशन कार्ड eKYC स्टेटस भी देखने को मिल जाएगा
महत्वपूर्ण सूचना 🙏🙏🙏
सबसे महत्वपूर्ण जानकारी हम आपको बताना चाहते हैं कि मेरा राशन 2.0 पूरी तरह से काम नहीं करता है और इसी वजह से मेरा राशन 2.0 पर eKYC करने और eKYC सक्सेसफुल दिखाने के बाद भी राशन कार्ड धारकों का eKYC नहीं हो रहा है और इसकी वजह से राशन कार्ड धारकों का नाम भी काटा जा सकता हैं।
लेकिन ऐसा ना हो इसके लिए बेहतर और विश्वसनीय विकल्प यही है कि आप मेरा राशन 2.0 के भरोसे ना बैठे और सीधे अपने नजदीकी राशन डीलर के पास जाए और वहीं पर अपना बायोमेट्रिक देकर अपना ई केवाईसी करा लें ताकि आपको राशन कार्ड का पूरा लाभ मिलता रहे और आपका नाम भी राशन कार्ड से ना काटा जाए ।
उपरोक्त सभी स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से राशन कार्ड में अपना ई केवाईसी स्टेटस चेक कर सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।
Important Links
Download App | Mera Ration 2.0 |
Join Our Telegram | Click Here |
Join Our YouTube | Click Here |
Join Our WhatsApp | Click Here |
ration card kyc kaise kare,ration card ekyc,ration card ekyc online,ration card ekyc status online check,ration card,ration card kyc,ration card e-kyc kaise kare,ration card ma e kyc,ration card aadhar link online,ration card ekyc kaise kare,ration card aadhar ekyc complete kaise karen,ration card aadhar link,ration card online apply,ration card ekyc aadhaar link,ration card kyc kaise kare mobile se,ration card mein aadhar kyc kaise karen
ABC Card Kaise Bnaye : घर बैठे मात्र एक मिनट में ऑनलाइन बनाए ABC कार्ड