Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

---Advertisement---

RRB ALP New Vacancy 2025: रेलवे में एक बार फिर लोको पायलट के 9970 पदों पर सीधी भर्ती ऐसे करें Direct ऑनलाइन आवेदन

udaystudypoint

By udaystudypoint

Published On:

RRB ALP New Vacancy 2025: रेलवे में एक बार फिर लोको पायलट के 9970 पदों पर सीधी भर्ती ऐसे करें Direct ऑनलाइन आवेदन 

RRB ALP New Vacancy 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड सहायक लोको पायलट के 9970 पदों पर भर्ती करेगा रेलवे द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए online माध्यम से परीक्षा आयोजित की जाएगी।

इस भर्ती के लिए रेलवे जोन वाइज पदों की संख्या जारी कर दी है रेलवे में ALP के पदों पर सरकारी नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे युवाओं के लिए यह बड़ा अवसर होने वाला है रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत की जाएगी।

RRB ALP New Vacancy 2025
RRB ALP New Vacancy 2025

RRB ALP New Vacancy 2025: कुल पद तथा विभाग ?

रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के 9970 पदों पर भर्ती के लिए केंद्रीकृत भर्ती का Notification जारी करने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है इसमें सेंट्रल रेलवे के लिए 376 पद, पूर्व मध्य रेलवे के लिए 700 पद, ईस्ट कोस्ट रेलवे के लिए 1461 पद, ईस्टर्न रेलवे के लिए 768 पद, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के लिए 508 पद, नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे के लिए 100 पद और पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के लिए 125 पद रखे गए हैं।

दसवीं पास सुपरवाइजर में बंपर बहाली आवेदन के लिए क्लिक करें ।

बिहार होमगार्ड के पदों पर सीधी भर्ती शुरू ऐसे करें डायरेक्ट आवेदन प्रक्रिया।

स्वास्थ्य विभाग में 13398 पदों सीधी भर्ती शुरू ऐसे करें Direct ऑनलाइन आवेदन ।

इसके साथ ही उत्तर रेलवे के लिए 521 पद, उत्तर पश्चिम रेलवे के लिए 679 पद, दक्षिण मध्य रेलवे के लिए 989 पद, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए 568 पद, दक्षिण पूर्व रेलवे के लिए 796 पद, दक्षिण रेलवे के लिए 510 पद, पश्चिम मध्य रेलवे के लिए 759 पद, पश्चिम रेलवे के लिए 885 पद और मेट्रो रेलवे कोलकाता के लिए 225 पद रखे गए हैं रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा रेलवे जोन वाइज पदों की संख्या जारी कर दी है लेकिन पदों की संख्या में कमी या बढ़ोतरी की जा सकती है।

RRB ALP New Vacancy 2025: संक्षिप्त विवरण तथा उद्देश्य?

ईस भर्ती में वर्तमान में रेलवे की असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 18799 पदों पर चल रही है जिसके लिए आवेदन फार्म 20 January से 19 February 2024 तक आमंत्रित किए गए थे और CBT 1 परीक्षा 25 नवंबर से 29 नवंबर 2024 तक आयोजित हुई थी।

अब CBT स्टेज की परीक्षा 19 एवं 20 March 2025 को आयोजित की गई है अब इस भर्ती परीक्षा के पूरा होते ही नई भर्ती के लिए Notification जारी किया जाएगा रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर नई भर्ती 9970 पदों पर आ रही है।

रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट ALP भर्ती का Notification कैसे चेक करें?

रेलवे ने 19 March 2025 को रेलवे जोन वाइज पदों की संख्या जारी कर दी है जिससे रेलवे के सभी 16 जून में 9970 पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट के जॉन वाइज पदों की संख्या Notification से देख सकते हैं अब जल्द ही इस भर्ती के लिए Notification जारी करके आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

RRB ALP New Vacancy 2025 का मुख्य उद्देश्य रेलवे में रोजगार के अवसरों को बढ़ाना और बेरोजगार योग्य उम्मीदवार को रोजगार उपलब्ध करवाना है उम्मीदवार को इस भर्ती की आगामी सूचना के लिए समय-समय पर रेलवे की आधिकारिक website को चेक करते रहना होगा।

ऑफिसियल वेबसाइट 👉 क्लिक करें 

हमारे टेलीग्राम से जुड़े 👉 क्लिक करें 

udaystudypoint

udaystudypoint

Uday Study Points Experience: 4 years of blogging With four years of experience in blogging, UDAY STUDY POINT is dedicated to providing valuable educational content and insights. Passionate about helping students and young professionals, we strive to make complex information accessible and engaging for everyone.

Related Post

Leave a Comment