Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

---Advertisement---

SSA Vacancy 2025 : सर्व शिक्षा अभियान में 30 हजार पदों पर Direct बहाली

udaystudypoint

By udaystudypoint

Published On:

SSA Vacancy 2025 : सर्व शिक्षा अभियान में 30 हजार पदों पर Direct बहाली 

SSA Vacancy 2025 :- भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने सर्व शिक्षा अभियान योजना के तहत बड़े पैमाने पर भर्ती का नोटिफिकेशन का घोषणा किया है। यह भर्ती प्राथमिक शिक्षक, लैब टेक्नीशियन , कंप्यूटर शिक्षक, चपरासी और कार्यालय कर्मचारी जैसे अलग अलग पदों के लिए 30,000 से अधिक खाली पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। पात्रता और मानदंडों को पूरा करने वाले आवेदक आधिकारिक एसएसए वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन Apply कर सकते हैं।वही आवेदन करने की तारीख जनवरी 2025 में start होंगे और फरवरी 2025 में खत्म होंगे

SSA Vacancy 2025 आवेदन शुल्क ?

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने सर्व शिक्षा अभियान (SSA) कार्यक्रम के तहत विभिन्न पदों के लिए 30,000+ खाली पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है यह भर्ती 30,000 से ज्यादा पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है।

SSA Vacancy 2025
SSA Vacancy 2025

online आवेदन प्रक्रिया जनवरी 2025 में शुरू होगी और फरवरी 2025 में समाप्त हो जाएगी , आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट ssa.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उपलब्ध पदों में प्राथमिक शिक्षक, लैब तकनीशियन, कंप्यूटर शिक्षक, चपरासी और कार्यालय कर्मचारी शामिल हैं।

आवेदकों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए, सरकारी मानदंडों के अनुसार SC , ST , OBC उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट है। और वही General , OBC ,EWS वालो के लिए आवेदन शुल्क ₹500 रखा गया है, जबकि SC, ST , PWUT और महिला आवेदक को ₹250 का भुगतान करना होगा।

SSA Vacancy 2025 योग्यता ?

    • प्राथमिक शिक्षक : – CTET योग्यता के साथ शिक्षा में स्नातक की डिग्री या प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा का डिग्री होना आवश्यक है।

    • लैब तकनीशियन: इसके संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा का डिग्री होना आवश्यक है।

    • कंप्यूटर शिक्षक : कंप्यूटर विज्ञान या संबंधित क्षेत्र में स्नातक के साथ बी.एड. कंप्यूटर विज्ञान में होना चाहिए ।

    • चपरासी : आवेदक का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है।

  • कार्यालय कर्मचारी : आवेदक का 12वीं पास होना या बुनियादी कंप्यूटर अनुप्रयोगों में दक्षता के साथ स्नातक पास होना चाहिए । 

 आर्टिकल का नाम  सरकारी नौकरी 
 नौकरी का नाम सर्व शिक्षा अभियान 
आवेदन का तरीका  ऑनलाइन 
आवेदन शुरू  जनवरी 2025
अंतिम तिथि  फरवरी 
आवेदन के लिए  आर्टिकल पढ़े 

SSA Vacancy 2025 के लिए उम्र सीमा कितनी रखी गई है ? 

• आवेदक का न्यूनतम उम्र कम से कम 18 साल होना चाहिए। 

    • आवेदक का अधिकतम उम्र कम से कम 40 वर्ष तक होना चाहिए। 

SSA Vacancy 2025 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया ?

SSA Vacancy 2025 में आवेदन करने हेतु कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार से हैं :-

    • सबसे पहले आप लोगों को SSA के अधिकारी की वेबसाइट पर आना होगा।

    • उसके बाद आप लोगों के सामने SSA Vacancy 2025 होमपेज ओपन हो जाएगा ।

    • आप लोग अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर कर लेंगे। 

    • सारी जानकारी को आप लोग अच्छे से सही-सही भर लीजिएगा ।

 • और अपना फोटो सिग्नेचर को स्कैन करके अपलोड कर दीजिएगा। 

    • उसके बाद आप लोगों को आवेदन शुल्क को ऑनलाइन के माध्यम से पेमेंट करना होगा। 

    • उसके बाद आप लोग सारी जानकारी को अच्छे से देख लेंगे और सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे। 

    • और लास्ट में आवेदन फार्म को डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट निकलवा लेंगे। 

SSA Vacancy 2025
SSA Vacancy 2025

SSA Vacancy 2025 आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज ?

    • पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए

    • सिग्नेचर  होना चाहिए 

    • मूल प्रमाण पत्र चाहिए

    • जाति प्रमाण पत्र चाहिए

    • CTET क्वालीफाई सर्टिफिकेट चाहिए

    • Experience certificate चाहिए 

    • आधार कार्ड चाहिए 

    • वोटर आईडी Chahiye 

SSA Vacancy 2025 के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या है ? 

     • लिखित Exam 

    • स्किल टेस्ट 

    • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 

    • फाइनल मेरिट लिस्ट

इसी प्रकार के सभी सरकारी नौकरी के जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम से अवश्य जुड़े।

दिल से धन्यवाद ❤️ ❤️ ❤️ ❤️

 ऑफिशियल साइट  क्लिक करें 
 हमारे टेलीग्राम से जुड़े  क्लिक करें 

 

PM Mudra Loan 2025 : शिक्षा तथा व्यापार के लिए सबको मिलेगा पीएम मुद्रा लोन Apply Now

sarva shiksha abhiyan,sarva shiksha abhiyan new,new vacancy 2025,sarv sikshaa bhiyan bharti 2025,sarva shiksha abhiyan vacancy 2024,sarv sikshaa bhiyan bharti 2024,sarva shiksha abhiyan teacher vacancy,primary teacher vacancy 2025,sarkari job vacancy 2025,sarv shiksha abhiyan,sarv shiksha abhiyan recruitment 2024,sarva shiksha abhiyan bharti 2024,fci vacancy 2025,sarva shiksha abhiyan teacher bharti 2024,sarv shiksha abhiyan recruitment

 

 

udaystudypoint

udaystudypoint

Uday Study Points Experience: 4 years of blogging With four years of experience in blogging, UDAY STUDY POINT is dedicated to providing valuable educational content and insights. Passionate about helping students and young professionals, we strive to make complex information accessible and engaging for everyone.

Leave a Comment