Bihar Deled Spot Admission : स्पॉट एडमिशन में मनचाहा कॉलेज के लिए ऐसे करें Apply
बिहार Deled प्राइवेट कॉलेज के स्पॉट एडमिशन में मनचाहा कॉलेज के लिए आपको दिए गए स्टेप को फॉलो करना है जिससे आपको मनचाहा कॉलेज मिल सकता है।।
Bihar Deled Spot Admission : बिहार Deled स्पॉट एडमिशन के लिए आवेदन शुरू हो गया है, जिसका तिथि 6,9,11,12 रखा गया हैं। इस तिथि के अंतराल में आप अपना आवेदन स्पॉट एडमिशन के लिए कॉलेज में जमा कर सकते हैं । आइए जानते है मनचाहा कॉलेज के लिए कैसे काउंसलिंग करेंगे।
Bihar Deled Spot Admission Vacant Seat
बिहार डीएलएड प्राइवेट कॉलेज में स्पॉट एडमिशन के लिए vacant seat यानी कॉलेज में कितना सीट खाली है । ये जारी 05 नवंबर को हो चुका है है जिसमे । 9440 सीट खाली है।
यहां देखें। क्लिक करें
Bihar Deled Spot Admission Counseling
बिहार deled private college में नामांकन के लिए काउंसलिंग जरूरी है । बात करें काउंसलिंग का तो ये ऑफलाइन तरीके से होगा तथा जिस कॉलेज में आप आवेदन करना चाहते हैं उस कॉलेज में जाना पड़ेगा ।
Spot Admission में कितना कॉलेज चुने
मित्रों आपको बताते चले कि डीएलएड कॉलेज में स्पॉट एडमिशन के लिए आप अपने मर्जी से जितना चाहे कॉलेज में जाकर काउंसलिंग कर सकते परन्तु इसमें आपको ये भी ध्यान रखना है जिस कॉलेज में सीट खाली है केवल वहीं आपका आवेदन लिए जाएंगे ।
Spot Admission में मनचाहा कॉलेज के लिए आवेदन कैसे करें
दोस्तों अगर आप लोग भी चाहते है बिहार डीएलएड प्राइवेट कॉलेज में स्पॉट एडमिशन के तहत नामांकन मनचाहा कॉलेज में करना तो आपको नीचे दिए गए स्टेप को ध्यानपुर्वक पढ़ लेना चाहिए ।
1. सबसे पहले आपको Vacant Seat डाउनलोड करना पड़ेगा जिसका लिंक ऊपर दिया गया है।
2. Vacant Seat डाउनलोड करने के बाद ध्यानपूर्वक देखे कि किस कॉलेज में कितना सीट खाली है । ताकि आपको ये पता चल सके कि कितना सीट किस कॉलेज में है।
3. इसके बाद आप अपने पसंदीदा कॉलेज का चयन करें तथा उसमें जाकर काउंसलिंग करें।
4. इसके बाद आप काउंसलिंग के लिए आवेदन अपने पसंदीदा कॉलेज में करें ।
नोट : आप अपने पसंदीदा कॉलेज के अलावा दूसरे कॉलेज का भी चयन अवश्य करें। ताकि आपको कोई न कोई कॉलेज मिल सके ।
Spot Admission से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ये भी पढ़ें
Bihar BIADA Vacancy 2024: बिना परीक्षा दिए मैनेजर बनने का मौका, 125000 मिलेगा सैलरी Best Direct Link