Bihar Papaya yojana 2025: पपीता उत्पादन के लिए बिहार सरकार का नया योजना
Bihar Papaya yojana 2025: नमस्कार दोस्तों,क्या आप बिहार राज्य के किसान है,और पपीते की खेती को आगे की ओर बढ़ना चाहते हैं,तो बिहार सरकार आपको सहायता करेगी आपको बताते चले कि बिहार सरकार के द्वारा पपीते की खेती के लिए एक योजना शुरू की गई है।
जिसका नाम (बिहार पपीता विकास योजना) है, इस योजना के द्वारा ₹45000 से ₹75000 तक की प्रति हेक्टर सब्सिडी मिलेगी इस योजना के द्वारा राज्य के चयनित 22 जिलों के किस को लाभ दिए जाएंगे।
यदि इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।
बिहार पपीता विकास योजना के द्वारा किसानों को लाभ क्या-क्या दिया जाएगा?
• इस योजना के द्वारा किसानों को कुल लागत का 60% यानी ₹45,000 प्रति हेक्टेयर के हिसाब से आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।
• बिहार पपीता विकास योजना के द्वारा किसानों को दो किस्तों में आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी प्रथम किस्त ₹27000 रुपए प्रति हेक्टेयर एवं दूसरी किस्त ₹18000 रुपए प्रति हेक्टेयर के हिसाब से दी जाएगी।
• इस योजना का लाभ बिहार सरकार के द्वारा 0.25 एकड़ (0.1 हेक्टर) से लेकर 5 एकड़ 2 हेक्टेयर तक पपीते को खेती करने वाले किसानों को लाभ मिलेगा।
नोट:–इस योजना का लाभ सरकार के द्वारा किसानों को बैंक खाते में सीधे DBT के माध्यम से ट्रांसफर किया जाएगा।
Bihar Papaya yojana 2025:—दस्तावेज क्या-क्या होना चाहिए?
बिहार पपीता विकास योजना में आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेज होनी चाहिए:—
• आधार कार्ड
• बैंक खाता
• पासपोर्ट साइज फोटो
• मोबाइल नंबर
• गैर रैयत किसानों के लिए इकरारनामा
• DBT पंजीकरण संख्या
• खेती से संबंधित दस्तावेज
• निवास प्रमाण पत्र
• ईमेल आईडी
• पैन कार्ड

बिहार पपीता विकास योजना 2025:—पात्रता क्या होनी चाहिए?
Bihar Papaya yojana 2025 में आवेदन करने के लिए निम्न पात्रता होनी चाहिए:—
• आवेदक किसान का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।
• आवेदक किसान बिहार का मूल निवासी हो।
• आवेदक किसान का सरकार के द्वारा जारी इन 22 जिलों की सूची में किसी जिले का निवासी हो।
बिहार पपीता विकास योजना 2025:–कौन-कौन जिले का नाम है?
बिहार पपीता विकास योजना में चयनित निम्न जिला है:—
• कटिहार
• मुजफ्फरपुर
• पूर्वी चंपारण
• सहरसा
• पश्चिम चंपारण
• भोजपुर
• गोपालगंज
• लखीसराय
• बेगूसराय
• दरभंगा
• वैशाली
• गया
• खगड़िया
• समस्तीपुर
• नालंदा
• पूर्णिया
• पटना
• बक्सर
• जहानाबाद
• मधेपुरा
• भागलपुर
• मधुबनी
बिहार पपीता विकास योजना 2025:—आवेदन कैसे करें?
बिहार पपीता विकास योजना में आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप का फॉलो करना होगा:—
• सबसे पहले आधिकारिक औफिसियल वेबसाइट पर जाए
• उसके बाद होम पेज पर पपीता से संबंधित योजना के विकल्प पर क्लिक करें।

• फिर उसके बाद एक नया पेज खुलेगा उस पेज में पपीता अवयवों की योजना के विकल्प पर क्लिक करें।
• उसके बाद आपके स्क्रीन पर दिशा निर्देश खुलकर आएगा जिन्हें आपको पढ़ कर आवेदन के लिए आगे बढ़ाना है।
• फिर उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें किसान डीबीटी पंजीकरण संख्या को दर्ज करके विवरण प्राप्त के विकल्प पर क्लिक करना है।
• उसके बाद आवेदन फार्म खुलकर आएगा जिसमें मांगी गए सभी व्यक्तिगत जानकारी को सही-सही दर्ज करना है।
• फिर उसके बाद आवेदन फार्म में मांगी गए सभी दस्तावेजों को अपलोड करना है।
• अंत में आवेदन फार्म को सबमिट के विकल्प पर क्लिक करके प्रिंट आउट निकाल लेना है।
ऑफिसियल वेबसाइट 👉 क्लिक करें
आवेदन के लिए 👉। क्लिक करें
हमारे टेलीग्राम से जुड़े 👉 क्लिक करें