Alp Score Card 2025 Out : ALP का स्कोरकार्ड अभी अभी हुआ जारी ऐसे करें Direct ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड
Alp Score Card 2025 Out : नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपका स्वागत है हम आपको बताएंगे कि रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट(ALP)भर्ती का स्कोर कार्ड आज 27 February 2025 को जारी कर दिया गया है।
जबकि रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट(ALP)भर्ती का रिजल्ट PDF 26 FEBRUARY 2025 को जारी कर दिया था। रेलवे के सभी जोन का RRB ALP रिजल्ट जारी हो गया है उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने के बाद से ही स्कोर कार्ड का इंतजार कर रहे थे रेलवे ALP स्कोरकार्ड आज 27 February 2025 को जारी हो गया है।

Alp Score Card 2025 Out विवरण
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट(ALP) के लिए एग्जाम 25 नवंबर से लेकर 29 नवंबर 2024 तक आयोजित किया गया था रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट(ALP)CBT EXAM का रिजल्ट 26 February 2025 को जारी कर दिया है।
रेलवे के सभी जोन के रिजल्ट 26 February को ही PDF के रूप में जारी कर दिए गए थे, साथ में इसकी कट ऑफ भी जारी कर दी गई थी ।
उसके बाद RRB असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) एग्जाम का स्कोर कार्ड आज 27 February 2025 को जारी कर दिया है जिसे सभी उम्मीदवार अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की सहायता से चेक कर सकते हैं।
Alp Score Card 2025 Out का संक्षिप्त उद्देश्य ?
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट (ALP)भर्ती के लिए online आवेदन 20 January से लेकर 19 February 2024 तक भरे गए थे इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 18799 पदों के लिए किया जा रहा है।
उम्मीदवार को आवेदन में रेलवे जोन चेंज करने का अवसर 29 जुलाई से 7 अगस्त 2024 तक दिया गया था इसके बाद RRB असिस्टेंट लोको पायलट एग्जाम CBT मोड में 25 नवंबर से 29 नवंबर 2024 तक विभिन्न शिफ्टों में आयोजित किया गया था ।
इसके बाद रेलवे ALP रिजल्ट 26 February को घोषित कर दिया है और रेलवे ALP स्कोरकार्ड आज 27 February 2025 को घोषित कर दिया है।
Alp Score Card 2025 Out रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट(ALP) स्कोरकार्ड चेक कैसे करें?
सबसे पहले रेलवे की आधिकारिक website पर जाना है इसके बाद रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट(ALP) एग्जाम के लिंक पर क्लिक करना है ।
फिर उम्मीदवार को रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट रिजल्ट स्कोर कार्ड 2025 के Link पर क्लिक करना है।
इसके बाद उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की सहायता से लॉगिन कर लेना है।
इसके बाद RRB ALP स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।अब उम्मीदवार यह चेक कर सकते हैं।

कि उन्हें कितने अंक प्राप्त हुए हैं और उनका क्या स्कोर है आप इसका Print out निकाल कर रख सकते हैं। क्योंकि अगली प्रक्रिया में इसकी मांग की जा सकती हैं।
ऑफिसियल वेबसाइट 👉 क्लिक करें
हमारे टेलीग्राम से जुड़े 👉 क्लिक करें