Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

---Advertisement---

Bihar BIADA Vacancy 2024: बिना परीक्षा दिए मैनेजर बनने का मौका, 125000 मिलेगा सैलरी Best Direct Link

udaystudypoint

By udaystudypoint

Updated On:

Bihar BIADA Vacancy 2024
---Advertisement---

Bihar BIADA Vacancy 2024:बिना परीक्षा दिए मैनेजर बनने का मौका, 125000 मिलेगा सैलरी

Bihar BIADA Vacancy 2024 : बिहार बिआडा भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने जा रहा है। इस बहाली के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू होने जा रही है। जिसमें इछुक उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। चलिए इस भर्ती के बारे में सम्पूर्ण जानकारी को समझते हैं:-

Bihar BIADA Vacancy 2024 : बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (BIADA) में डिप्टी जनरल मैनेजर(डीजीएम )के पदों पर बहाली के लिए ऑफिशियल साइट पर नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।

बिहार बियाडा (BIADA) भर्ती आयु

इस नौकरी में आवेदन करने के लिए आवेदक का अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष  होनी चाहिए जबकि न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की गणना 1 जनवरी 2025 से की जा सकती है। अधिकतम आयु के लिए सभी कैटेगरी का नियमानुसार  अलग -अलग अधिकतम आयु सीमा निर्धारित होती है जिसका संपूर्ण जानकारी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आपको मिल जाएगी ।

Bihar BIADA Vacancy 2024 चयन प्रक्रिया 

इस बहाली में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का चयन बिना किसी परीक्षा के शॉर्टलिस्टेड तथा इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है । जो कैंडिडेट का इंटरव्यू तथा शॉर्टलिस्टेड सफलता पूर्वक होता है उसका हो चयन किया जाता है । विशेष जानकारी आपको नोटिफिकेशन जारी होने पर देखने को मिलेगा।।

बिहार बियाडा (BIADA) आवेदन शुल्क 

इस बहाली में जो कैंडिडेट या अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते है उनका आवेदन शुल्क राज्य सरकार द्वारा 500 रुपया ली जाती थी परंतु जो नई भर्ती निकाली जा रही है उसमें कितना आवेदन शुल्क लगेगा इसकी जानकारी आपको नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सही तरीके से पता चल पाएगा । परन्तु इसी के आस पास लगभग 500 या 600 रुपए के बीच लिया जा सकता है।

Bihar BIADA Vacancy 2024

बिहार बियाडा ( BIADA) का आवेदन कैसे करें 

इस निकलने वाली बहाली के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर सकेंगे।।

बिहार बियाडा  भर्ती आवेदन योग्यता 

इस बहाली में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification) की बात करे तो यह बीटेक, बीई, मास्टर इन मास कम्युनिकेशन की डिग्री होनी चाहिए ।

जिन कैंडिडेट के पास यह डिग्री मौजूद है वो इस पद ( डीजीएम) के लिए आवेदन कर पाएंगे।।

 

Bihar BIADA Vacancy 2024 भर्ती आवेदन तिथि 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने अभ्यर्थी को कुछ दिन इंतजार करना पर सकता है क्योंकि इस भर्ती को लेकर अभी नोटिफिकेशन भी जारी नहीं किया गया नहीं आवेदन की शुरुआती तिथि के के बारे में बताई गई है लेकिन इस बहाली के लिए बहुत जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। आपलोग इस भर्ती से अपडेट रहने के लिए ऊपर दिए गए टेलीग्राम से अवश्य जुड़े।

Name Of Board BIADA 
Palace Of JobBihar 
Job update Permanent 
BIADABihar Industrial Area Development Authority
Post Name DGM
Apply Mode Online 
Apply Start Date Read Post 
Last Date Read post 
Apply Fee500

 

बिहार बियाडा (BIADA ) में डिप्टी जनरल मैनेजर की सैलरी

इस पद यानि डीजीएम में चयनित कैंडिडेट को सैलरी के तौर पर लगभग 50,000 से 1,25000 के बीच दिया जाता है। बल्कि नई बहाली में सैलरी क्या होगा इस संपूर्ण जानकारी आपको नोटिफिकेशन जारी होने के बाद मिल पाएगा।।

Bihar BIADA Vacancy 2024

Bihar BIADA Vacancy 2024 : चयन प्रक्रिया 

. सबसे पहले सभी आवेदक को ऑफिशियल वेबसाइट से जारी होने वाली नोटिफिकेशन को ध्यानपुर्वक पढ़ लेना है।

. इस नौकरी का आवेदन करने के लिए सभी युवा कैंडिडेट को बियाडा (BIADA) के ऑफिशियल साइट पर जाना होगा । जिसका लिंक आपको नीचे दिया गया है।.

इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें जिसका लिंक आपको  नोटिफिकेशन जारी होने बाद नीचे देखने को मिलेगा ।।

. अब आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को सही – सही तरीके से भरें । ध्यान रखे सबमिट करने से पहले भरे गए फॉर्म का अच्छे तरीके से देख ले ।

. इसके बाद मांगे गए सभी कागजात , पासपोर्ट साइज फोटो , सिग्नेचर स्कैन कर अपलोड करें।

. इसके बाद अपने कैटेगरी के अनुसार मांगे गए आवेदन शुल्क का भुगतान कर आगे बढ़े।

. इसके बाद अपने द्वारा भरें गए आवेदन का जांच अच्छे तरीके से कर ले ।

. सभी दिए गए महत्वपूर्ण कार्य को करने के बाद फाइनल सबमिट करें ।

. आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करने के बाद प्रिंट आउट जरूर निकले जो आगे होने वाली प्रक्रिया में मांगी जाएगी।।

Name Of Post GNP
Official Site click Here 
Related VideoClick Here 

 

दोस्तों आप चाहते है आपको सभी प्रकार की जॉब अपडेट समय से मिले तो ऊपर दिए गए  हमारे टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े।

धन्यवाद ❤️

Read Also:-Bihar Deled Spot Admission 2024 : बिहार Deled स्पॉट एडमिशन में ऐसे करें आवेदन Best Direct Link

udaystudypoint

udaystudypoint

Uday Study Points Experience: 4 years of blogging With four years of experience in blogging, Point of Study STM is dedicated to providing valuable educational content and insights. Passionate about helping students and young professionals, we strive to make complex information accessible and engaging for everyone.

---Advertisement---

Leave a Comment