Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

---Advertisement---

Bihar Health Department Vacancy 2024 : बिहार स्वास्थ्य विभाग में 4500 पदों पर बिना परीक्षा सीधी Best भर्ती Apply Now

udaystudypoint

By udaystudypoint

Updated On:

Bihar Health Department Vacancy 2024
---Advertisement---
Contents Hide

Bihar Health Department Vacancy 2024: बिहार स्वास्थ्य विभाग में 4500 पदों पर बिना परीक्षा सीधी भर्ती Apply Now 

Bihar Heath Department Vacancy 2024

दोस्तो बिहार स्वास्थ विभाग में बहाली के लिए बोर्ड में नोटिफिकेशन जारी कर दिए है जिसमे इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। चलिए इस पोस्ट में हम जानते है कि इस बहाली के लिए योग्यता क्या होगी, उम्र सीमा क्या होगा, आवेदन कैसे करे सभी जानकारी।

Bihar Health Department Vacancy 2024

राज्य स्वास्थ्य सोसायटी, स्वास्थ्य विभाग,बिहार सरकार ने नई पदों पर बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसमे आप सभी अपना आवेदन करके सरकारी नौकरी पा सकते है । इस भर्ती के साथ बिहार सरकार ने ये भी बताया गया है कि ये बहाली बोर्ड द्वारा अभी केवल 4500 पदों पर ही निकाली गए है ।।

 

बिहार सरकार का 12 लाख  नौकरी का वादा 

प्यारे साथियों बिहार सरकार ने पहले सरकारी नौकरी के बारे में ये जानकारी दी थी कि राज्य में 10 लाख नौकरी दिया जाएगा । जिसमे लगभग 5 से 7 लाख भर्ती करा लिया गया है । जैसे शिक्षा विभाग, पुलिस कॉन्स्टेबल, दरोगा, डायल 112 भर्ती , स्वास्थ विभाग इत्यादि कई पदों पर बहाली निकली गई थी,परंतु अब राज्य सरकार ने ये फैसला किया है कि राज्य के लगभग 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दिया जाएगा जो अलग – अलग विभाग में निकली जाएगी । इससे ये पता चलता है कि सरकार राज्य में जल्द ही बहुत सारी बहाली भी निकाल सकती हैं।।

 

बिहार स्वास्थ्य विभाग में उम्र सीमा 

Bihar Health Department Vacancy 2024  बिहार के स्वास्थ्य विभाग में बहाली के लिए उम्र सीमा न्यूनतम 21 तथा अधिकतम 42 वर्ष रखी गए है । बहुत सारे कैंडिडेट जो उम्र सीमा में छूट चाहते है वो नीचे दिए गए लिंक से नोटिफिकेशन जरूर लोनलोड कर चेक कर ले ।।

नोट उम्र सीमा की गणना 01 नवंबर 2024 से की जाएगी । जिस अभ्यर्थी का उम्र सीमा 21 से 42 वर्ष के बीच है ,वो अपना आवेदन कर सकते है ।।

बिहार SHSB विभाग भर्ती शुल्क 

इस बहाली में आवेदन शुल्क की बात करें तो आपको आवेदन करते समय रजिस्ट्रेशन fee के रूप में ऑनलाइन तरीके से जनरल तथा EWS कैंडिडेट से 500 रुपया लिया जाएगा । बाकी सभी ST ,SC , दिव्यांग कैंडिडेट और सभी कैटेगरी से 250 रुपए लिया जाएगा ।विशेष जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें ।।

बिहार स्वास्थ्य भर्ती पद डिटेल्स

आपको इस भर्ती के बारे में यह बताते चले कि इस बहाली के लिए 4500 पदों पर बहाली निकली गई । जिसमे  सभी कैटेगरी के लिए सीट को आरक्षित किया गया है :-

जनरल(UR )के लिए लिए 979 पद , EWS के लिए 245 पद , SC के लिए 1243 पद, ST के लिए 55 पद EBC के लिए 1170 पद, BC के लिए 640 पद, WBC के लिए 168 पद।

Bihar Health Department Vacancy 2024
Bihar Health Department Vacancy 2024

कुल सभी कैटेगरी के मिलकर 4500 पदों पर यह बहाली होगा।

Category Post 
General (UR) 979
Ews 245
BC 640
EBC 1170
ST 55SC 1243

 

बिहार स्वास्थ्य विभाग भर्ती शैक्षणिक योग्यता

बिहार सरकार के इस बहाली के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करे तो किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से B.SC  नर्सिंग , या पोस्ट बेसिक B.SC नर्सिंग । इस भर्ती के विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेश को अवश्य पढ़ें ।।

बिहार स्वास्थ्य विभाग भर्ती आवेदन तिथि

इस बिहार सरकार का जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस बहाली की आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर से शुरू की जा सकती है , विशेष जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यानपुर्वक अवश्य पढ़ें ।।

 

बिहार स्वास्थ्य विभाग भर्ती चयन प्रक्रिया 

  • Bihar Health Department Vacancy 2024 का चयन प्रक्रिया निम्न प्रकार कराए जाती है:-

. इस भर्ती के सभी अभ्यर्थी को सबसे पहले बिहार स्वास्थ विभाग के ऑफिशियल साइट पद जाना होगा । जिसका लिंक आपके नीचे देखने को मिल रहा होगा।।

. इस भर्ती का आवेदन करने से पहले सभी आवेदक सरकारी वेबसाईट द्वारा जारी नोटिफिकेशन को अच्छी तरीके से पढ़ ले । ताकि इसके बारे में आपको सभी जानकारी मिल सके ।

. इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर जाकर क्लिक करे जहां आपको ऑफिशियल साइट का लिंक दिया गया है जो आपको डायरेक्ट ऑफिशियल साइट पर लेकर जाएगा ।।

. अब आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक भरें ।

. इसके बाद जरूरतमंद जितने भी डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे उसको अपलोड करे, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर आदि को अपलोड करें ।।

. इस प्रक्रिया को करने के बाद आपसे कैटेगरी के आधार पर मांगे गए पेमेंट को ऑनलाइन तरीके से जमा करें ।

. आवेदन के लिए पेमेंट करने के बाद आप एक बाद अपने द्वारा भरें गए सभी लिपि को ध्यानपुर्वक पढ़े उसके बाद फाइनल सबमिट करें।

. इसके बाद अपने द्वारा भरें गए फॉर्म का प्रिंट आउट निकल ले जो आपको आगे भविष्य में अगली प्रक्रिया के लिए मांगे जा सकते है।

 

Apply Online।      Click Here 

Download Notification।   click Here 

 

ये भी पढ़ें,Bihar BIADA Vacancy 2024: बिना परीक्षा दिए मैनेजर बनने का मौका, 125000 मिलेगा सैलरी Best Direct Link

 

 

 

udaystudypoint

udaystudypoint

Uday Study Points Experience: 4 years of blogging With four years of experience in blogging, Point of Study STM is dedicated to providing valuable educational content and insights. Passionate about helping students and young professionals, we strive to make complex information accessible and engaging for everyone.

---Advertisement---

Leave a Comment