ABC Card Kaise Bnaye : घर बैठे मात्र एक मिनट में ऑनलाइन बनाए ABC कार्ड
इस आर्टिकल में आपको ABC कार्ड कैसे बनाए, क्या फायदे है , कितने दिनों तक वालिद रहेगा सम्पूर्ण जानकारी दी गईं जिसे आपको अंतिम तक पढ़ना चाहिए तथा अंत में हम आपको कुछ महत्वपूर्ण लिंक प्रदान करेंगे जिसकी मदद से आप अपना ABC कार्ड बना सकेंगे।।
ABC कार्ड क्या हैं? इसका फुल फॉर्म क्या होता हैं?
ABC Card Kaise Bnaye
दोस्तों ABC ID Card एक Digital पहचान पत्र प्रकार का है, जो छात्रों को उनकी शैक्षिक उपलब्धियों तथा क्रेडिट्स को संग्रहीत एवं उपयोग करने में सहायता करता है। यह एक प्रकार का डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है जो छात्रों के लिए उनकी पढ़ाई तथा प्रमाणपत्रों को ट्रैक करने में सहायक है। यह कार्ड स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षिक संस्थानों में मान्य होगा एवं इसे बनाना अब अनिवार्य किया गया हैं ।
ABC ID Card के फायदे तथा नुकसान
फायदे
ABC Card Kaise Bnaye
. इसे आप बिल्कुल यानि फ्री में बना सकते हैं ।
. डिजिटल में : आपकी शैक्षिक डिग्री एवं डिप्लोमा को डिजिटल रूप से संग्रहीत तथा जानकारी देगा ।
. GOVERMENT द्वारा इस कार्ड को मान्यता दी जाती हैं ।
.इसे केंद्र सरकार तथा शैक्षिक संस्थानों द्वारा मान्यता प्राप्त है।
. आनेवाले समय में यह कार्ड आपको नौकरियों या अन्य शैक्षिक अवसरों में आपकी शैक्षिक योग्यता प्रमाणित करने के लिए सहायक होगी ।
. यह 🆔 कार्ड आपको हमेशा आपके शैक्षणिक योग्यता को प्रमाणित करती है इसलिए इसके कोई भी नुकसान नहीं हैं यह कार्ड सबको बनाना अनिवार्य हो हैं ।
ABC ID card कितने दिनों तक मान्य रहेगा?
ABC Card Kaise Bnaye
आओ सभी पाठकों को बताते चले कि अगर आप भी अपना ABC ID कार्ड ऑनलाइन माध्यम से बनाते है तो यह आपका कार्ड हमेशा के लिए मान्य रहेगा ।
हालांकि भारत सरकार मंत्रालय द्वारा अगर कुछ बदलाव किया गया या रद्द किया तभी आपका कार्ड अमान्य होगा । अभी के समय में यह कार्ड सभी के लिए अनिवार्य कर दिया गया हैं, इस लिए आप सभी अपना ABC ID कार्ड अवश्य बना लें।
ABC ID Kaise Banaye Online Apply
ABC Card Kaise Bnaye
आप सभी घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके अपना ABC ID कार्ड बना सकते हैं जो इस प्रकार हैं :-
(i) सबसे पहले आपके अपने मोबाइल में DigiLocker App डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया हैं।
(ii) इसके बाद ऐप खोलें तथा रजिस्ट्रेशन (Registration) vale ऑप्शन पर क्लिक करें ।
(iii) वहां पर आपसे मांगे गए अपने व्यक्तिगत डिटेल्स ( जैसे नाम, जन्म तिथि आदि भरें और Submit बटन क्लिक करें।।
(iv) इसके बाद आप सभी अपना मोबाइल नंबर, यूज़र नेम और आधार नंबर दर्ज करके लॉगिन करें।
(V) लॉगिन करने के बाद आप DigiLocker ऐप के डैशबोर्ड में जाएं।
(Vi) इसके बाद आप सभी को सर्च वाले ऑप्शन में ABC ID Card टाइप करना तथा खोजना होगा ।।
( Vii) जैसे ही आप सर्च करेंगे आपके सामने ABC ID कार्ड का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
( Viii) इसके बाद अपनी शैक्षिक योग्यता की जानकारी एवं व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करें।
ABC Card Kaise Bnaye
(Ix) अंतिम में आपको Create बटन पर क्लिक करना हैं , क्लिक करते ही आपका कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा ।।
(X) इसके बाद आप इसे आसानी पूर्वक शेयर, डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं ।
Important Links
ID Name | ABC Card |
Apply Mode | Online |
Last Date | N/A |
Download App | Click Here |
Join Our Telegram | Click Here |
abc id card kaise banaye,abc id kaise banaye,abc id kaise banaye college ke liye,abc id kaise banaye digilocker se,abc id card kaise banaye mobile se,abc id kaise bnaye college,abc id kaise bnaye college ke liye,apaar id card kaise banaye,abc id kaise banaye bina aadhar card ke,apaar id kaise banaye,abc id kaise banaye mobile se,apaar abc id kaise banaye,abc card kaise banaye,abc card kaise banate hain,digilocker abc id kaise banaye,abc i’d kaise banaye
BPSC Computer Teacher Vacancy : कंप्यूटर शिक्षक के लिए 32 हजार पदों नई भर्ती Direct Apply
Railway Group D : रेलवे ग्रुप डी के पदों पर 34388 बहाली का नोटिफिकेशन Out